चिरायता के आयुर्वेदिक फायदे बुखार, इम्यूनिटी और लिवर के लिए उपयोग.

Last Updated:January 05, 2026, 16:26 IST
कड़वी लगती है, लेकिन फायदे में है बेमिसाल! चिरायता सिर्फ बुखार ही नहीं रोकती, बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाती है, लिवर को मजबूत बनाती है और खून को भी साफ करती है. जानिए कैसे यह जड़ी-बूटी आपके स्वास्थ्य की ताकत बन सकती है.
सदियों से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में ऐसी अनेक औषधियों का उल्लेख मिलता है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं. इन्हीं औषधीय जड़ी-बूटियों में एक नाम चिरायता का भी है. कड़वे स्वाद के बावजूद, चिरायता अपने प्रभावशाली औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में विशेष स्थान रखती है. खासतौर पर बुखार, खांसी और संक्रमण में इसे बेहद उपयोगी माना जाता है.

चिरायता एक बारहमासी औषधीय पौधा है, जो मुख्य रूप से पहाड़ी और ठंडे जलवायु वाले क्षेत्रों में पाया जाता है. आयुर्वेद में इसे शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालने वाली औषधि माना गया है. यही वजह है कि बुखार होने पर चिरायते का काढ़ा या पानी पीने की सलाह दी जाती है. इसमें मौजूद एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर में फैल रहे संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं और तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं.

इम्यूनिटी बढ़ाने के मामले में भी चिरायता बेहद असरदार मानी जाती है. इसमें मौजूद मैग्निफेरिन जैसे बायोएक्टिव तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं. बदलते मौसम में, जब वायरल बुखार, सर्दी और खांसी तेजी से फैलती हैं, ऐसे समय में चिरायता शरीर को अंदर से मजबूत करने का काम करती है और बार-बार बीमार पड़ने की समस्या को कम कर सकती है.
Add as Preferred Source on Google

चिरायता लिवर और पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद है, इसके कड़वे तत्व पाचन रसों को सक्रिय करते हैं, जिससे अपच, गैस और कब्ज की समस्या में राहत मिलती है. साथ ही इसमें मौजूद स्वेरचिरिन नामक यौगिक लिवर को स्वस्थ रखने में मदद करता है. आयुर्वेद के अनुसार, जब लिवर सही तरीके से काम करता है, तो शरीर अपने आप बीमारियों से लड़ने लगता है.

खून की सफाई और एनीमिया में भी चिरायता का उपयोग किया जाता है. इसकी पत्तियों में मौजूद पोषक तत्व रक्त निर्माण में सहायक माने जाते हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सकों का मानना है कि नियमित और सीमित मात्रा में सेवन करने से त्वचा संबंधी समस्याएं भी कम हो सकती हैं, क्योंकि चिरायता खून को शुद्ध करने में मदद करती है.

चिरायता का सबसे आम उपयोग इसका काढ़ा बनाकर किया जाता है, एक छोटा चम्मच सूखी चिरायता को दो कप पानी में उबालकर, जब पानी आधा रह जाए, तो उसे छानकर गुनगुना पीना लाभकारी माना जाता है. इसके अलावा, चिरायता का पानी या पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन दिन में एक बार से अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 05, 2026, 16:26 IST
homelifestyle
इस जड़ी- बूटी का सिर्फ एक चम्मच और आपका शरीर बन सकता है बीमारियों से सुरक्षित



