Virat Kohli MrBeast: कोहली के पीछे पड़ा दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर, ‘Mr Beast’ के साथ Collab करेंगे विराट?

Last Updated:January 05, 2026, 18:46 IST
MrBeast Virat Kohli Collab: यह पहला मौका नहीं है जब ‘MrBeast’ नाम से महशूर जिमी डोनाल्डसन ने भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के साथ वीडियो शूट करने की इच्छा जताई है. इससे पहले आईपीएल 2025 के दौरान जिमी ने विराट कोहली को खुला ऑफर दिया था. अब एक बार फिर ‘MrBeast’ के इस ऑफर से फैंस में ये Collab देखने की उत्सुकता बढ़ गई है.
MrBeast ने फिर दिया विराट कोहली को ऑफर.
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर ‘MrBeast’ नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन ने भारतीय दिग्गज क्रिकेटर के साथ Collab करने की एक बार फिर इच्छा जाहिर की है. इस लोकप्रिय अमेरिकी यूट्यूबर ने विराट कोहली के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाते हुए साफ तौर पर कहा कि ‘हे विराट कोहली, मैं आपके साथ एक वीडियो शूट करना चाहता हूं.’ बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ‘MrBeast’ की ओर से विराट कोहली को यह ऑफर मिला है. आईपीएल 2025 के दौरान भी ‘MrBeast’ ने यह इच्छा जताई थी.
Beast Games Season 2 के लॉन्च से पहले हाल ही में NDTV से बातचीत के दौरान इस अमेरिकी यूट्यूबर ने भारतीय फैंस के प्रति अपना प्यार खुलकर जाहिर किया और विराट कोहली के लिए एक खास संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं. मैं जल्द ही फिर से भारत आना चाहता हूं. हे विराट कोहली, अगर आप यह इंटरव्यू देख रहे हैं, तो हम आपके साथ एक वीडियो शूट करना चाहते हैं. आप लोग हमेशा हमारे लिए शानदार रहे हैं. बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि भारत हमारे सबसे बड़े दर्शकों में से एक है, इसलिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं.’
MrBeast ने फिर दिया विराट कोहली को ऑफर.
आईपीएल के दौरान भी दिया था ऑफरआईपीएल 2025 के दौरान भी ‘MrBeast’ ने विराट कोहली से कोलैब की मांग की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘हे विराट कोहली! क्या किसी तरह मैं आपको अपने वीडियो में ला सकता हूं?’ यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई थी और क्रिकेट व यूट्यूब फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला था. हालांकि, अभी तक यह कोलैबोरेशन नहीं हो पाया है, लेकिन ‘MrBeast’ की इस नए ऑफर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस यह कोलैब देखना चाहते हैं.
आईपीएल 2025 के दौरान भी जताई थी इच्छा
कई महान खिलाड़ियों के साथ कर चुके हैं कोलैबMrBeast का यह खुला ऑफर भारतीयों के लिए भी एक बड़ा संकेत है कि कोहली उनके चैनल पर उनके किसी चैलेंज में नजर आ सकते हैं. 458 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले इस क्रिएटर ने पहले खेल के कई दिग्गजों के साथ वीडियो बनाए हैं. इनमें महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार, टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज और ओलंपियन नूह लाइल्स जैसे बड़े एथलीटों के नाम शामिल हैं. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली MrBeast के साथ वीडियो शूट करने का ऑफर स्वीकारते हैं या नहीं. अगर ऐसा होता है तो यह क्रिकेट और क्रिकेट की दुनिया का एक दमदार कोलैब होगा.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 18:39 IST
homecricket
कोहली के पीछे पड़ा दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर, Mr Beast के साथ दिखेंगे विराट?



