माय कॅरियर एडवाइजर मोबाइल एप: राजस्थान शिक्षा विभाग का नया करियर गाइड.

Last Updated:January 05, 2026, 21:44 IST
राजस्थान शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ‘माय करियर एडवाइजर’ मोबाइल एप लॉन्च किया है. यह एप विद्यार्थियों को करियर के प्रति जागरूक करने, सही करियर विकल्प चुनने और भविष्य की शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार में मदद करने के लिए बनाया गया है. एप में 1500 से अधिक करियर विकल्प की जानकारी उपलब्ध है और स्टूडेंट्स अपने करियर को एप्टीट्यूड टेस्ट, इंटरेस्ट टेस्ट और वैल्यूज टेस्ट के माध्यम से सेल्फ-रिव्यू कर सकते हैं. यह एप शिक्षकों और काउंसलर्स के लिए भी उपयोगी है.
ख़बरें फटाफट
स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया माय कॅरियर एडवाइजर एप।
जयपुर. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा से जुड़े लगातार नए-नवाचार किए जा रहे हैं हाल ही में शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों को भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने और सही कॅरियर चुनने में मदद के लिए ‘माय कॅरियर एडवाइजर’ मोबाइल एप लॉन्च किया है, इस एप के माध्यम से विद्यार्थियों को कॅरियर में जागरूकता बढ़ाने और बेहतर योजना बनाने के हिसाब से डेवलप किया गया हैं जो स्टूडेंट्स को भविष्य की शिक्षा, प्रशिक्षण और रोज़गार में मददगार साबित होगा.
‘माय कॅरियर एडवाइजर’ मोबाइल एप को शिक्षा विभाग ने खासतौर पर 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए बनाया हैं जिसमें स्टूडेंट्स के लिए एप पर 1500 से अधिक कॅरियर विकल्प की जानकारी उपलब्ध हैं. एप में स्टूडेंट्स अपने भविष्य में करियर के रूप में हर क्षेत्र और विषय को तीन प्रमुख मूल्यांकनों के माध्यम से अपना सेल्फ-रिव्यू कर सकते हैं. एप में स्टूडेंट्स के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट, इंटरेस्ट टेस्ट, वैल्यूज टेस्ट जैसे फिचर हैं. साथ स्टूडेंट्स के अलावा ‘माय कॅरियर एडवाइजर’ मोबाइल एप शिक्षकों और काउंसलर्स के लिए भी यह एप उपयोगी होगा.
स्टूडेंट्स के लिए इस प्रकार काम करता हैं एप शिक्षा विभाग द्वारा लांच किए गए ‘माय कॅरियर एडवाइजर’ मोबाइल एप स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ख़ासतौर पर अलग-अलग टेस्ट की तरह काम रहता हैं जिसमें विद्यार्थियों को अपने करियर के सेल्फ-रिव्यू लिए एप में एप्टीट्यूड टेस्ट जो 20 मिनट का हैं. इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए एप में 12 मिनट का इंटरेस्ट टेस्ट और 14 मिनट का वैल्यूज टेस्ट के खास फिचर हैं जिसके चलते विद्यार्थियों अपने करियर से जुड़े बेहतरीन विकल्प की जानकारी के साथ वह अपना परीक्षण कर सकते हैं. ऐप में खासतौर पर छात्रों को 1500 से अधिक करियर विकल्पों और जॉब रोल्स की जानकारी उपलब्ध हैं. ‘माय कॅरियर एडवाइजर’ मोबाइल एप में खासतौर पर 12 वीं के बाद कॉलेज डिग्री के साथ-साथ बिना डिग्री के जॉब ऑप्शन की भी जानकारी भी उपलब्ध हैं. जिससे सभी स्टूडेंट्स को सही करियर की जानकारी सही विकल्पों के साथ मिल सके.
स्टूडेंट्स इस प्रकार इंस्टॉल कर सकते हैं ‘माय कॅरियर एडवाइजर’ एप
शिक्षा विभाग के ‘माय कॅरियर एडवाइजर’ मोबाइल एप को स्टूडेंट्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टाल कर सकते हैं जिसके लिए प्ले स्टोर परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.wadhwani.career&hl=en_IN व आईओएस एप स्टोर पर https://apps. apple.com/in/app/my-career-advisor-by-moe/id6738484430
इस लिंक के माध्यम से इंस्टाल कर सकते हैं, एप में लॉगिंग के लिए स्टूडेंट्स का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन कर सकते हैं. जिसमें एप के फिचर्स के लिए स्टूडेंट्स को अपना स्कूल, राज्य, शहर और अन्य जानकारी भरना आवश्यक हैं. जिसके बाद एप में स्टूडेंट्स के लिए करियर से जुड़े सभी विकल्प खुल जाएंगे.
About the AuthorMonali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 05, 2026, 21:44 IST
homecareer
माय कॅरियर एडवाइजर मोबाइल एप: राजस्थान शिक्षा विभाग का नया करियर गाइड



