Entertainment
लता मंगेशकर का सबसे महंगा गाना! 65 साल बाद भी है प्यार की मिसाल, 2 साल में बनकर हुआ था तैयार

नई दिल्ली: अगर भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे गानों का जिक्र आता है, पहले नंबर पर वह कालजयी गाना है, जिसे लता मंगेशकर ने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के लिए गाया था. गाने में सच्ची प्रेम कहानी की बेताबी मधुबाला और दिलीप कुमार के अभिनय से बयां हुई थी. हम 1960 के गाने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की बात कर रहे हैं. कहते हैं कि इसे बनाने में 1 करोड़ रुपये लगे थे जो आज के 100 करोड़ रुपये के बराबर है. गाने को शकील बदायुनी ने लिखा था और संगीत नौशाद ने तैयार किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
लता मंगेशकर का सबसे महंगा गाना! 65 साल बाद भी है प्यार की मिसाल



