| Rashifal | – हिंदी

Last Updated:January 06, 2026, 00:01 IST
Aaj Ka Tula Rashifal 6 January 2026 : तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से शुभ और फलदायी रहने वाला है. आज भी चंद्रमा आपके ग्यारहवें भाव में सिंह राशि में विराजमान रहेंगे, जो लाभ, इच्छापूर्ति और सामाजिक दायरे के विस्तार का मजबूत संकेत देता है. ग्यारहवां भाव वैसे भी आय और सफलता का कारक माना जाता है
ख़बरें फटाफट
अजमेर. तुला राशि के जातकों के लिए 6 जनवरी यानी आज का दिन विशेष रूप से शुभ और फलदायी रहने वाला है. आज चंद्रमा आपके ग्यारहवें भाव में सिंह राशि में विराजमान रहेंगे, जो लाभ, इच्छापूर्ति और सामाजिक दायरे के विस्तार का मजबूत संकेत देता है. ग्यारहवां भाव आय और सफलता का कारक माना जाता है, ऐसे में आज आपकी लंबे समय से चली आ रही महत्वाकांक्षाएं पूरी होने की प्रबल संभावना बन रही है.
अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिषी हिमांशु दाधीच के अनुसार आज का दिन उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद रहेगा जो शेयर मार्केट, निवेश या बिजनेस से जुड़े हुए हैं. पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं या फिर किसी नई डील के जरिए आर्थिक लाभ हो सकता है. यदि आप किसी आर्थिक योजना को लेकर लंबे समय से असमंजस में थे तो आज उस पर ठोस और व्यावहारिक निर्णय ले सकते हैं, जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा.
ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से भरा रहेगा दिनदाधीच बताते हैं कि मंगलवार का दिन होने के कारण आज आपके भीतर ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. आप अपने लक्ष्यों को लेकर बेहद जोशीले और जुनूनी नजर आएंगे. कार्यक्षेत्र में टीमवर्क के जरिए आप दूसरों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. साथ ही आपकी नेतृत्व क्षमता भी उभरकर सामने आएगी, जिससे सीनियर्स और सहकर्मियों के बीच आपकी छवि मजबूत होगी.
लव लाइफ में संतुलन जरूरीलव लाइफ की बात करें तो आज आपको अपने पार्टनर के साथ किसी पार्टी, समारोह या सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. यह समय रिश्तों को मजबूत करने का है, लेकिन ध्यान रखें कि दोस्तों या अन्य लोगों के बीच अपने पार्टनर को नजरअंदाज न करें. छोटी सी बात भी गलतफहमी या तकरार का कारण बन सकती है, इसलिए आज संयम और समझदारी बनाए रखना बेहद जरूरी होगा.
तुला राशि के लिए आज का महा उपायआज कर्ज मुक्ति और धन लाभ के लिए एक प्रभावशाली उपाय किया जा सकता है. हनुमान जी के मंदिर जाकर उन्हें पान का बेड़ा अर्पित करें. साथ ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मसूर की दाल का दान करें. यह उपाय न केवल आर्थिक अड़चनों को दूर करने में सहायक होगा, बल्कि रुके हुए धन की प्राप्ति के योग भी मजबूत करेगा.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 00:01 IST
homeastro
तुला राशि वालों के लिए खुशखबरी, मंगलवार देगा धन, सफलता और सामाजिक मान-सम्मान



