धर्मेंद्र की 15 साल पुरानी वो बड़ी हिट फिल्म, जिसने हंसा-हंसाकर किया था लोटपोट, कॉमेडी देख ‘हेरा फेरी’ भूल जाएंगे आप

Last Updated:January 06, 2026, 07:02 IST
अगर आप देसी कॉमेडी के शौकीन हैं, तो साल 2011 में आई ‘यमला पगला दीवाना’ को भला कौन भूल सकता है. करीब 15 साल पहले जब धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल एक साथ पर्दे पर आए, तो उन्होंने हंसी का ऐसा धमाका किया कि लोग लोटपोट हो गए. पिता और दो की जुगलबंदी इतनी जबरदस्त थी कि इसके डायलॉग्स और गाने आज भी याद किए जाते हैं. बनारस की गलियों से लेकर पंजाब के खेतों तक फैली यह कहानी आज भी एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में जब भी शानदार कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनर फिल्मों की बात होती है, तो धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का नाम सबसे ऊपर आता है. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब लगभग 15 साल हो चुके हैं, लेकिन इसका जादू आज भी बरकरार है.

अगर आप ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों के दीवाने हैं, तो इस फिल्म की सिचुएशनल कॉमेडी और धर्मेंद्र का बेबाक अंदाज आपको दोबारा इसे देखने पर मजबूर कर देगा. 1 दशक बीत जाने के बाद भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज कम नहीं हुआ है. सनी देओल और बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र के साथ मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया था. (फोटो साभार: IMDb)

‘यमला पगला दीवाना’ बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसने पर्दे पर ‘देओल परिवार’ की तिकड़ी-धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल को एक साथ लाकर तहलका मचा दिया था. समीर कार्णिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी कॉमिक टाइमिंग, देसी अंदाज और पिता-पुत्रों की शानदार केमिस्ट्री के लिए आज भी याद की जाती है. (फोटो साभार: IMDb)
Add as Preferred Source on Google

फिल्म की कहानी बनारस और कनाडा के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में परमवीर सिंह (सनी देओल) एक एनआरआई है, जो कनाडा में अपनी मां के साथ रहता है. उसे पता चलता है कि उसके पिता धरम सिंह (धर्मेंद्र) और भाई गजोधर सिंह (बॉबी देओल) बनारस में जीवित हैं और वे बड़े ही शातिर ठग हैं. (फोटो साभार: IMDb)

परमवीर उन्हें वापस लाने के लिए बनारस आता है, लेकिन फिर उसे पता चलता है कि पिता और भाई तो चोरी और ठगी के उस्ताद हैं. धरम सिंह खुद को गजोधर का बड़ा भाई बताता है, ताकि वह मिलकर लोगों को चूना लगा सकें. फिल्म में सनी देओल के दमदार एक्शन के साथ-साथ सिचुएशनल कॉमेडी का बेहतरीन तड़का लगाया गया था. पंजाब और यूपी के कल्चर का मेल फिल्म को और भी दिलचस्प बनाता है. (फोटो साभार: IMDb)

धर्मेंद्र ने ‘धरम सिंह’ के किरदार में अपनी पुरानी फिल्मों (जैसे ‘शोले’) की यादें ताजा कर दी थी. उनका बेबाक अंदाज और मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आई. उनके हर डायलॉग पर ऑडियंस हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती थी. इस मूवी को देखकर आप हेरी फेरी को भूल जाएंगे. (फोटो साभार: IMDb)

28 करोड़ रुपये की लागत में बनी धर्मेंद्र की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 88 करोड़ की शानदार कमाई की थी. फिल्म का वर्डिक्ट हिट है. धर्मेंद्र सनी देओल और बॉबी देओल की 2 घंटे 32 मिनट की यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 06, 2026, 07:02 IST
homeentertainment
धर्मेंद्र की 15 साल पुरानी वो बड़ी हिट फिल्म, जिसने हंसा-हंसाकर किया था लोटपोट



