Rajasthan
राजस्थान में ‘स्वास्थ्य मंत्री कोरोना हेल्प डेस्क’ शुरू, लोगों को संक्रमण से जुड़ी मिलेगी सहायता


चिकित्सा मंत्री कोरोना हेल्प डेस्क का संचालन 24 घंटे (राउंड द क्लॉक) तीन पारियों में किया जा रहा है. हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से जुड़ी मदद के लिए चौबीसों घंटे के दौरान 200 से ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं
चिकित्सा मंत्री कोरोना हेल्प डेस्क का संचालन 24 घंटे (राउंड द क्लॉक) तीन पारियों में किया जा रहा है. हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से जुड़ी मदद के लिए चौबीसों घंटे के दौरान 200 से ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं
जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) के निर्देश पर जयपुर (Jaipur) स्थित स्वास्थ्य भवन में ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की गई है. कोरोना काल (Corona Virus) में इसे एक सार्थक कदम के तौर पर देखा जा रहा है. इस हेल्प डेस्क के प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) हैं जो अपनी टीम के साथ खुद समय-समय पर इस हेल्प डेस्क (Help Desk) पर बैठते हैं और राज्य भर से आने वाले फोन कॉल को उठाकर उसका समाधान करते हैं. प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर कोरोना संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए फोन कर सकता है. साथ ही वो मोबाइल नंबर 9462946132 पर वॉट्सएप और स्वास्थ्य मंत्री के ट्विटर हैंडल @RaghusharmaINC पर भी मदद मांग सकता है. इस हेल्प डेस्क का संचालन 24 घंटे (राउंड द क्लॉक) तीन पारियों में किया जा रहा है. हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमण से जुड़ी मदद के लिए चौबीसों घंटे के दौरान 200 से ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा इस समय दो अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिल्ली दौरे पर गए हुए हैं. यहां उन्होंने लोकसभा के अध्यक्ष और विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर राजस्थान को आवश्यक दवाइयां और ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू बनाने की मांग उठाई है.