Business

बहुत कम रेट पर मिल रहा है रेखा झुनझुनवाला का ये शेयर, 38% डिस्काउंट के बाद भी क्यों मिली ‘बाय’ रेटिंग?

Last Updated:January 06, 2026, 11:09 IST

Rekha Jhunjhunwala Share : रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर को खरीदने की सलाह एंटीक ब्रोकिंग ने दी है. साल भर में 38% की गिरावट के बाद शेयर का वैल्यूएशन अब काफी आकर्षक हो यगा है. कॉनकॉर्ड बायोटेक में झुनझुनवाला परिवार की 24 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

ख़बरें फटाफट

रेखा झुनझुनवाला के इस 'पिटे' हुए शेयर पर क्‍यों बुलिश है ब्रोकरेज?कंपनी का API कारोबार मुख्य मुनाफा इंजन है.

नई दिल्ली. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला के परिवार के पोर्टफोलियो में शामिल कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड (Concord Biotech) शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्‍टॉक ब्रोकिंग बुलिश है. खास बात यह है कि पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत 38 फीसदी गिर चुकी है. इस गिरावट के बावजूद एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इस शेयर को लेकर अपनी ‘बाय’ (Buy) रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज के अनुसार, हाल के दिनों में कंपनी के राजस्व (Revenue) में आई अस्थिरता केवल ‘टाइमिंग’ का मुद्दा है. इसका मतलब यह नहीं है कि बाजार में कंपनी की मांग कम हो गई है या उसकी हिस्सेदारी घट रही है. प्रबंधन को भरोसा है कि उनका एपीआई (Active Pharmaceutical Ingredients) और फॉर्मुलेशंस का 80:20 का बिजनेस मॉडल आगे भी स्थिर और लाभदायक बना रहेगा.

कॉनकॉर्ड बायोटेक में झुनझुनवाला परिवार की बड़ी हिस्सेदारी है. 30 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, झुनझुनवाला परिवार तीन ट्रस्टों के माध्यम से कंपनी में 24.09% हिस्सेदारी रखता है. वर्तमान शेयर भाव के आधार पर इस हिस्सेदारी का बाजार मूल्य लगभग ₹3,374 करोड़ है. आज यह शेयर एनएसई पर हल्‍की गिरावट के साथ 1336 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले छह महीनों में इस शेयर की कीमत 24 फीसदी गिरी है तो पांच साल में इसने निवेशकों को 41 फीसदी रिटर्न दिया है.

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर पर क्‍यों बुलिश है ब्रोकरेज?

मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि वे निकट अवधि की चुनौतियों के बावजूद कंपनी को लेकर सकारात्मक हैं. ब्रोकरेज ने हाल ही में कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात की, जिसमें भविष्य की विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. कॉनकॉर्ड बायोटेक के पास भविष्य में बढ़ने के कई ठोस कारण हैं:-

मजबूत API पोर्टफोलियो: कंपनी का API कारोबार मुख्य मुनाफा इंजन है. इम्यूनोसप्रेसेंट और ऑन्कोलॉजी जैसे जटिल क्षेत्रों में कंपनी की पकड़ मजबूत है.
यूनिट-3 की क्षमता: लिम्बासी स्थित यूनिट-3 की क्षमता फिलहाल 800 क्यूबिक मीटर है, जिसे 1,200 क्यूबिक मीटर तक बढ़ाया जा सकता है. वर्तमान में यह यूनिट ₹200 करोड़ का राजस्व दे रही है, लेकिन इसमें ₹1,200 से ₹1,300 करोड़ तक स्केल करने की क्षमता है.
सीमित प्रतिस्पर्धा: पूरी दुनिया में इस क्षेत्र में केवल 5-6 खिलाड़ी ही सक्रिय हैं, जिनमें बायोकॉन और टेवा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. प्रतिस्पर्धा कम होने से मार्जिन सुरक्षित रहते हैं.

ये हैं छिपे हुए ग्रोथ इंजन

ब्रोकरेज ने सीडीएमओ (Contract Development and Manufacturing Organization) और इंजेक्टेबल्स को भविष्य के बड़े ‘ग्रोथ ड्राइवर’ के रूप में चिन्हित किया है. हालांकि, अमेरिकी बाजार में टैरिफ और व्यापार समझौतों को लेकर अनिश्चितता के कारण फिलहाल सीडीएमओ सेगमेंट की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, लेकिन अगले 3-5 वर्षों में इस सेगमेंट से ₹400 करोड़ के अवसर की उम्मीद है.

इसके साथ ही, कंपनी को अपनी फैसिलिटी के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मंजूरी मिल चुकी है. इससे घरेलू बिक्री और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के रास्ते खुल गए हैं. कंपनी अगले 2-3 वर्षों में थर्ड-पार्टी मैन्युफैक्चरिंग से हटकर खुद के ‘इन-हाउस’ उत्पादन की ओर बढ़ने की योजना बना रही है.

कॉनकॉर्ड बायोटेक शेयर टारगेट प्राइस

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भले ही वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए अपने ईपीएस (EPS) अनुमानों में क्रमशः 13% और 5% की कटौती की है, लेकिन लंबी अवधि का नजरिया अभी भी बुलिश है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 19% CAGR से बढ़ेगा. एंटीक ने कॉनकॉड बायोटेक के टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे ₹1,520 पर अपरिवर्तित रखा है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 06, 2026, 11:09 IST

homebusiness

रेखा झुनझुनवाला के इस ‘पिटे’ हुए शेयर पर क्‍यों बुलिश है ब्रोकरेज?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj