Bihar Cricket Team: बिहार टीम का बड़ा कारनामा, प्लेट कैटेगरी का खिताब जीतकर विजय हजारे ट्रॉफी की एलीट लीग में एंट्री

Last Updated:January 06, 2026, 22:31 IST
Bihar Cricket: बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट 2025-26 के फाइनल में मंगलवार को मणिपुर के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ बिहार ने अगले सीजन के लिए एलीट लीग में जगह पक्की कर ली. प्लेट ग्रुप में बिहार ने अपना दबदबा बनाए रखा और खिताब जीता. बिहार ने फाइनल से पहले पांच लीग-स्टेज मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सीजन का अंत किया.
बिहार क्रिकेट टीम
नई दिल्ली. बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप फाइनल में मणिपुर को छह विकेट से हराया. इस जीत के साथ बिहार ने अगले सीजन के लिए एलीट लीग में जगह बना ली. बिहार की जीत में दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज शब्बीर खान का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए, जिससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर की टीम 169 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ बिहार ने प्लेट ग्रुप में अपना अभियान शानदार तरीके से पूरा किया. टीम ने लीग चरण के सभी पांच मैच जीते.
एलीट लीग में बिहार की एंट्रीइस अभियान में भविष्य के लिए भी अच्छे संकेत दिखे, जिसमें किशोर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने दो मुकाबलों में हिस्सा लिया और 221 रन बनाए. इसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार 190 रन की पारी भी शामिल है. प्लेट ग्रुप का खिताब जीतकर और प्रमोशन हासिल करने के बाद बिहार अगले सीजन से विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में खेलेगा, जो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम और बिहार क्रिकेट के लिए गर्व का पल है.
बिहार क्रिकेट टीम
शब्बीर खान ने 7 विकेट लेकर मचाया तहलकाजेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर 47.5 ओवरों में 169 रन पर सिमट गई. इस टीम के चार बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके. मणिपुर के लिए उलेन्याई ख्वाइराकपम ने 112 गेंदों में 7 चौकों के साथ सर्वाधिक 61 रन बनाए, जबकि फिरोजम जोतिन ने 51 रन की पारी खेली. बिहार की तरफ से शब्बीर खान ने 8 ओवरों में महज 30 रन बनाकर 7 विकेट हासिल किए. शेष 3 विकेट हिमांशु तिवारी ने अपने नाम किए.
बिहार ने आसानी से हासिल किया लक्ष्यआसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 31.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. इस टीम के लिए आयुष लोहारुका ने 11 चौकों के साथ 75 रन की पारी खेली. वहीं, मंगल महरौर ने 32 रन अपने खाते में जोड़े. इस बीच आकाश राज ने आयुष लोहारुका के साथ चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों में 57 रन जुटाए. विपक्षी खेमे से बिश्वोरजित कोंथौजम, फिरोजम जोतिन, किशन थोकचोम और किशन सिंघा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 22:31 IST
homecricket
बिहार टीम का बड़ा कारनामा,प्लेट कैटेगरी जीतकर विजय हजारे ट्रॉफी की एलीट लीग में



