Mustafizur Rahman Wife Samia Parveen: मुस्तफिजुर रहमान ने चचेरी बहन से ही की शादी, कौन हैं इस बांग्लादेशी बॉलर की पत्नी?

Last Updated:January 07, 2026, 05:16 IST
Mustafizur Rahman Wife: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की पत्नी का नाम सामिया परवीन हैं. 2019 में इस कपल ने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था. सामिया परवीन मुस्तफिजुर रहमान की चचेरी बहन हैं. बताया जाता है कि दोनों ने शादी से पहले 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
कौन हैं मुस्तफिजुर रहमान की पत्नी
नई दिल्ली. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस समय सुर्खियों में हैं. उन्हें आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया. आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस तेज गेंदबाज को अपने स्क्वॉड से रिलीज किया. यह सब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के चलते भारत में मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर और आईपीएल से बाहर करने की मांगों के बाद BCCI ने निर्देशों के तहत हुआ. अब खबर आई है कि मुस्तफिजुर पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल हो गए हैं. इन सबके बीच हम आपको मुस्तफिजुर की पर्सनल लाइफ में लेकर चलते हैं, जिसे यह क्रिकेटर बेहद ही प्राइवेट रखता है. बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि इस बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने अपनी चचेरी बहन से ही निकाह किया है.
जी हां, मुस्तफिजुर रहमान की पत्नी सामिया परवीन उनकी चचेरी बहन हैं. 2019 में मुस्तफिजुर और सामिया का निकाह परिवार की रजामंदी से हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से पहले छह साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था. क्योंकि इस्लाम में चचेरी बहन से निकाह की इजाजत है, इसलिए इस रिश्ते के लिए परिवार वालों की भी सहमति मिल गई. 2019 में न्यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद मुस्तफिजुर रहमान ने एक सादे समारोह में सामिया परवीन से शादी की थी. इस फंक्शन में दोनों परिवारों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में रही.
कौन हैं सामिया परवीन?रिपोर्ट्स के मुताबिक सामिया परवीन ढाका यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की छात्रा रह चुकी हैं. उनका जन्म 20 फरवरी 1996 को बांग्लादेश के नरैल शहर में हुआ था. सामिया एक मध्यम वर्गीय परिवार में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नरैल के एक स्थानीय स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने ढाका यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और डिग्री हासिल की. हालांकि, सामिया का पेशा सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है. सामिया को कई बार अपने पति (मुस्तफिजुर) के साथ कार्यक्रमों और क्रिकेट मैचों में देखा गया है. इस कपल के पास अभी कोई बच्चा नहीं है.
सोशल मीडिया से दूरसामिया परवीन को सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद हैं. मुस्तफिजुर के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके कई फोटोज जरूर हैं, लेकिन किसी में भी सामिया का चेहरा नहीं दिख रहा. उनके ज्यादातर फोटोज बुर्का पहने हुए हैं. कई फोटोज में वह मुस्तफिजुर के साथ क्रिकेट के मैदान पर भी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram



