किशनगढ़ सड़क हादसा: बस और ट्रेलर की भिड़ंत

Last Updated:January 07, 2026, 10:14 IST
Kishangarh Ajmer Bus Accident : अजमेर के किशनगढ़ में बड़गांव चौराहे के पास एक ट्रेलर ने सोलर प्लांट की बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई. इस हादसे में तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है. सभी घायल नाइट शिफ्ट खत्म कर घर लौट रहे थे. घायलों का उपचार निजी अस्पताल में जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ख़बरें फटाफट
किशनगढ़ एक्सीडेंट न्यूज़: ट्रेलर की टक्कर से पलटी बस
Kishangarh Ajmer Bus Accident : सोलर प्लांट की बस शिकार अजमेर जिले के किशनगढ़ में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. बड़गांव चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने सोलर प्लांट के कर्मचारियों से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस अपना संतुलन खो बैठी और सड़क पर ही पलट गई. हादसे के वक्त बस में तीन दर्जन से अधिक श्रमिक सवार थे, जो सोलर प्लांट में अपनी नाइट शिफ्ट पूरी कर घर लौट रहे थे. टक्कर लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
बस के पलटते ही आस-पास के लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बस के भीतर फंसे घायल श्रमिकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 36 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने घायलों के उपचार के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात की है.
5 श्रमिकों की हालत नाजुक, पुलिस जांच में जुटी
अस्पताल से मिल रही जानकारी के मुताबिक, घायलों में से 5 लोगों की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. शुरुआती जांच में हादसे का कारण ट्रेलर चालक की लापरवाही और तेज गति बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
श्रमिकों के घर में मचा कोहराम
हादसे का शिकार हुए सभी श्रमिक सोलर प्लांट में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. रात भर काम करने के बाद जब वे थकान मिटाने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. श्रमिकों के परिजनों को जैसे ही इस अनहोनी की सूचना मिली, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Kishangarh,Ajmer,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 10:14 IST
homerajasthan
किशनगढ़ एक्सीडेंट: ट्रेलर की टक्कर से पलटी बस, 36 से ज्यादा घायल, 5 नाजुक



