राजस्थान का मौसम: राजस्थान में अगले 48 घंटे भारी! कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य, जयपुर समेत इन जिलों में कोल्ड डे का प्रकोप

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, दौसा सहित तमाम जिलों में घना कोहरा रहा. जयपुर में विजिबिलिटी शून्य हो गई थी. शीतलहर और घना कोहरा भी मुश्किलें बढ़ा रहा है. तेज ठंड के कारण जहां स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है तो कोहरे के कारण हादसे भी बढ़ गए हैं. कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट संचालन पर भी पड़ा है. जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली 8 फ्लाइट प्रभावित हुई. प्रदेश के 4 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. इसमें माउंट आबू (सिरोही), सीकर, सिरोही, लूणकरणसर (बीकानेर) शामिल हैं.
मौसम विभाग को डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में घना से अतिघना कोहरा व अतिशीतदिन (Severe Cold day) दर्ज किया गया है. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में सबसे कम अधिकतम तापमान पिलानी, झुंझुनू में 11.8 डिग्री (सामान्य से 8.1 डिग्री कम) दर्ज. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 से 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 12 से 25 डिग्री के मध्य दर्ज किए गए है. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
राजस्थान के मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 18.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 15.5 डिग्री, अलवर में 16.8 डिग्री, जयपुर में 17.6 डिग्री, पिलानी में 16.7 डिग्री, सीकर में 17.5 डिग्री, कोटा में 14.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 19.8 डिग्री, बाड़मेर में 23.2 डिग्री, जैसलमेर में 19.4 डिग्री, जालौर में 22.0 डिग्री, जोधपुर में 22.5 डिग्री, माउंट आबू में 18.1 डिग्री, बीकानेर में 13.5 डिग्री, चूरू में 15.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 10.4 डिग्री, डूंगरपुर में 22.0 डिग्री, जालौर में 22.0 डिग्री, सिरोही में 16.1 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 18.0 डिग्री, करौली में 15.6 डिग्री, दौसा में 17.3 डिग्री और झुंझुनूं में 16.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया.
राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 5.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.3 डिग्री, अलवर में 6.1 डिग्री, जयपुर में 6.2 डिग्री, पिलानी में 6.9 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, कोटा में 7.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री, बाड़मेर में 9.6 डिग्री, जैसलमेर में 6.6 डिग्री, जोधपुर में 8.9 डिग्री, माउंट आबू में 3.9 डिग्री, फलोदी में 5.8 डिग्री, बीकानेर में 7.2 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 6.8 डिग्री, जालौर में 8.2, सिरोही में 4.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 8.4 डिग्री, दौसा में 7.9 डिग्री और झुंझुनूं में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रकार की बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि अगले 2 से 3 दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से अतिघना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं दिन के समय भी कई क्षेत्रों में शीतलहर का असर बना रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतदिन और कहीं-कहीं अतिशीतदिन दर्ज किए जा सकते हैं. इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. खासतौर पर राज्य के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप तेज रहने के आसार हैं.



