अंधविश्वास का खौफनाक खेल! यूट्यूब से सीखी तंत्र विद्या, ताजा चिता की राख से वशीकरण करते पकड़े गए दो युवक

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों ने श्मशान घाट में ताजा चिता की राख पर तंत्र-मंत्र और वशीकरण की क्रिया की. यह क्रिया वे अपने परिवार के एक बीमार सदस्य को ठीक करने के इरादे से कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों ने यह तंत्र विद्या यूट्यूब वीडियो देखकर सीखी थी. घटना महेश नगर थाना क्षेत्र के सोडाला रामनगर एक्सटेंशन स्थित श्मशान घाट की है, जहां दो दिन पहले दोपहर के समय यह सनसनीखेज वारदात हुई.
रामनगर का श्मशान घाट आमतौर पर दोपहर के समय पूरी तरह शांत रहता है, लेकिन कुछ दिन पहले यहां दो युवक संदिग्ध गतिविधियां करते पाए गए. आरोपी सुरेश कुमार और शांति कुमार, दोनों जयपुर के झालाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों दोपहर करीब 12 बजे श्मशान घाट पहुंचे और एक ताजा चिता की राख पर तंत्र-मंत्र का जाप शुरू कर दिया. उनके पास मांस का टुकड़ा, मदिरा की बोतल, नींबू, अगरबत्ती और अन्य पूजा सामग्री थी. वे चिता की राख पर बैठकर वशीकरण और टोना-टोटका कर रहे थे.
यूट्यूब से सीखकर कर रहा था तंत्र साधाना
श्मशान घाट में मौजूद कुछ स्थानीय लोगों की नजर इन युवकों पर पड़ी. संदिग्ध व्यवहार देखकर उन्होंने दोनों से पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि उनके परिवार का एक निकट रिश्तेदार लंबे समय से गंभीर रूप से बीमार है. उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखे, जिसमें बताया गया था कि श्मशान घाट में ताजा जली हुई लाश की राख से तंत्र क्रिया करने पर बीमार व्यक्ति ठीक हो जाता है. इसके लिए उन्हें ताजा चिता की राख की जरूरत थी, इसलिए वे दूर-दराज के इस श्मशान घाट को चुना. झालाना से रामनगर श्मशान घाट की दूरी करीब 10 किलोमीटर है.
पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
सबसे दुखद बात यह है कि जिस चिता पर ये दोनों तंत्र क्रिया कर रहे थे, वह एक 15 वर्षीय लड़की की थी. लड़की की बीमारी से मौत हो गई थी और उसका अंतिम संस्कार गुरुवार को ही हुआ था. शुक्रवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब स्थानीय लोगों ने आरोपियों को राख से छेड़छाड़ करते और तंत्र-मंत्र करते पकड़ लिया. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. महेश नगर थानाधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया.
परिवार के सदस्य की लंबी बीमारी से था परेशान
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे पेशे से तांत्रिक नहीं हैं. दोनों थोड़े पढ़े-लिखे हैं और सामान्य जीवन जीते हैं. लेकिन परिवार के सदस्य की लंबी बीमारी से परेशान होकर वे तंत्र विद्या के जाल में फंस गए. यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो देखकर उन्होंने यह क्रिया करने का फैसला किया. वे मानते थे कि मांस, मदिरा और ताजा राख से की गई क्रिया से उनका रिश्तेदार ठीक हो जाएगा. हालांकि, यह अंधविश्वास उन्हें कानूनी मुसीबत में ले आया. महेश नगर थानाधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों पर श्मशान घाट की पवित्रता भंग करने, राख से छेड़छाड़ और अंधविश्वास फैलाने संबंधी धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस पूछताछ कर रह है.



