लता मंगेशकर-अभिजीत भट्टाचार्य का सुपरहिट गाना, सनी देओल ने हीरोइन संग किया रोमांस, कहा- दरवाजा बंद करलो

नई दिल्ली. ‘दरवाजा बंद करलो’ 90 के दशक का एक बेहद पॉपुलर और मस्ती भरा गाना है, जो 1993 की सुपरहिट फिल्म डर का है. इस गाने में सनी देओल और जूही चावला की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. यह गाना आज भी लोगों की पहली पसंद है. गाने में सनी देओल और जूही चावला के बीच रोमांस दिखाया गया है, वो दर्शकों को बहुत पसंद आता है. इसे अभिजीत भट्टाचार्य और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है और शिव-हरि की जोड़ी ने इसे बहुत ही शानदार तरीके से कंपोज किया है. इस गाने की खास बात यह है कि यह फिल्म की गंभीर और थ्रिलर थीम के बीच एक हल्के-फुल्के पल की तरह आता है. सनी देओल का वो सीधा-सादा अंदाज और जूही चावला की चुलबुली एक्टिंग इस गाने को यादगार बना देती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
लता मंगेशकर-अभिजीत भट्टाचार्य का सुपरहिट गाना, सनी ने हीरोइन संग किया रोमांस



