‘धुरंधर 2’ को लेकर दिया बड़ा हिंट, अक्षय खन्ना के आइकॉनिक गाने Fa9la के सिंगर ने दिया ऐसा इशारा, बढ़ गई फैंस की एक्साइटमेंट

Last Updated:January 08, 2026, 13:22 IST
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में इस गाने के सिंगर और प्रोड्यूसर Flipperachi, जिनका असली नाम हुस्साम असीम है, उन्होंने बड़ा हिंट दिया है, जिसके बाद से ‘धुरंधर 2’ का भी संकेत मिल रहा है. सिंगर ने फैंस को हिंट देते हुए बताया है कि इस गाने का दूसरा पार्ट आ सकता है. इसके बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है.
ख़बरें फटाफट
अक्षय खन्ना के गाने को लेकर नया अपडेट
नई दिल्ली. आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय खन्ना ने साबित कर दिया है कि उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं. फिल्म में अक्षय की एंट्री सीन के साथ बजने वाला गाना Fa9la रिलीज होते लोगों के जहन में बस गया था. इस गाने को जो रिस्पॉन्स मिला, उसके बाद अब इस गाने के सिंगर Flipperachi ने धुरंधर 2 को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है.
धुरंधर में जब अक्षय खन्ना की एंट्री होती है तो गाना Fa9la बजता है. ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया था.रिलीज के इतने दिन बाद भी ये गाना Fa9la सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. गाने पर लोगों ने रील्स भी खूब बनाई है. अब सिंगर ने इसके सीक्वल को लेकर एक बड़ा हिंद दिया है.
फैंस ने ला दी कमेंट की बाढ़
बहरीन के जाने माने सिंगर और प्रोड्यूसर Flipperachi का असली नाम हुस्साम असीम है. हाल ही में उन्होंने बताया है कि Fa9la को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद ये फैसला लिया गया कि धुरंधर 2 में उनका म्यूजिक फिर से सुनाई दे सकता है.इंडिया टुडे से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि लोग मुझे इतने मैसेज कर रहे हैं कि मैं जवाब तक नहीं दे पा रहा हूं. लोग गाने को टैग कर रहे हैं, सवाल पूछते है कि इसका पार्ट 2 कब आएगा. मैं सबको जवाब तो नहीं दे पा रहा, लेकिन खुश बहुत हूं.
धुरंधर 2 को लेकर दिया बड़ा हिंट
अक्षय खन्ना की धुरंधर 2 के आने की खबरें जैसे ही आने लगी, तभी फैंस ने Flipperachi से सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या पार्ट 2 में भी उनका नया गाना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने फैंस को सीधा जवाब न देकर उन्हें एक उम्मीद जरूर जगा दी है, लेकिन अभी कु रिवील नहीं करना चाहता था. लेकिन ये हिंट दिया कि ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकता, लेकिन कुछ हो जरूर सकता है. ये सुनते ही फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई.
बता दें कि ताबड़तोड़ कमाई कर रही धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी खास रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को कोहराम मचा रखा है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अब तक 781.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 13:22 IST
homeentertainment
‘धुरंधर 2’ को लेकर दिया बड़ा हिंट, अक्षय खन्ना के आइकॉनिक गाने Fa9la के सिंगर



