Rajasthan
संघर्ष और हिम्मत की मिसाल! सुजा देवी ने फोर्थ स्टेज कैंसर को हराकर ऐसे जीती जंग, जानें पूरी कहानी

संघर्ष और हिम्मत की मिसाल! सुजा देवी ने फोर्थ स्टेज कैंसर को ऐसे दी मात
Inspirational Story:जोधपुर के जैतारण गांव की सुजा देवी प्रजापत ने ओवरी कैंसर की चौथी स्टेज को हराकर जीवन की नई मिसाल कायम की. इलाज में आर्थिक और मानसिक चुनौतियों के बावजूद, पावटा सैटेलाइट अस्पताल की टीम ने उनकी सर्जरी और केमोथेरेपी कर जीवन बचाया. अब सुजा देवी पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने पुश्तैनी हस्तशिल्प व्यवसाय में सक्रिय हैं. उनकी कहानी कैंसर से डरने वालों के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि सही इलाज, डॉक्टरों की संवेदनशीलता और आत्मविश्वास से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है.
homevideos
संघर्ष और हिम्मत की मिसाल! सुजा देवी ने फोर्थ स्टेज कैंसर को ऐसे दी मात




