पाली हाईवे पर पलटा ट्रक, खौफनाक वीडियो

Last Updated:January 08, 2026, 14:24 IST
Pali Video: पाली के NH-62 पर एक अनियंत्रित ट्रक लहराता हुआ पलट गया. पीछे चल रहे युवक ने घटना का वीडियो बना लिया. हादसे में ड्राइवर घायल है और ट्रक में भरा अनाज सड़क पर बिखर गया.
ख़बरें फटाफट
पाली. फिल्म ‘कोई मिल गया’ का मशहूर गाना ‘इधर चला मैं उधर चला’ तो आपने सुना ही होगा. लेकिन राजस्थान के पाली जिले में नेशनल हाईवे 62 पर एक ट्रक ठीक इसी अंदाज में लहराता हुआ नजर आया. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना गुंदोज चौकी क्षेत्र में डिंगाई पुल के पास हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक खौफनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अनियंत्रित ट्रक काफी देर तक हाईवे की दोनों लेनों में इधर-उधर दौड़ता रहा और अंत में एक जोरदार झटके के साथ बीच सड़क पर पलट गया.
यह पूरा वाक्या ट्रक के पीछे आ रही एक कार में सवार युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक चालक लगातार संतुलन खो रहा था. देखते ही देखते ट्रक के पहिए जमीन छोड़ देते हैं और वह सड़क के बीचों-बीच धराशायी हो जाता है. ट्रक में जौ (अनाज) की बोरियां भरी हुई थीं, जो ट्रक पलटते ही पूरे नेशनल हाईवे पर बिखर गईं. गनीमत यह रही कि जिस वक्त ट्रक पलटा, उसके आसपास से कोई दूसरा वाहन या मोटरसाइकिल नहीं गुजर रही थी, अन्यथा एक बड़ी जनहानि हो सकती थी.
नींद की झपकी या नशा बना हादसे की वजह
गुंदोज चौकी प्रभारी समुद्र सिंह राजपुरोहित के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि ड्राइवर को या तो नींद की झपकी आई थी या फिर वह नशे की हालत में था. इसी कारण उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हाईवे पर 25 मिनट तक बाधित रहा यातायात
ट्रक पलटने और अनाज की बोरियां बिखरने से नेशनल हाईवे 62 पर एकतरफा ट्रैफिक करीब 25 मिनट तक पूरी तरह बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटाया गया. सड़क पर बिखरी बोरियों को किनारे कर यातायात सुचारू कराया गया, जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली. पुलिस फिलहाल मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 14:24 IST
homerajasthan
हाईवे पर अचानक ‘नाचने’ लगा ट्रक! अगले 10 सेकंड में जो हुआ, रूह कांप जाएगी,



