बल्ला भी, दस्ताने भी! भरतपुर की नीतू शर्मा ने आरसीए चयन से रचा नया इतिहास, महिला क्रिकेट कैंप में जगह

भरतपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ आरसीए द्वारा सीनियर महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप में भरतपुर जिले की होनहार क्रिकेट खिलाड़ी नीतू शर्मा का चयन किया गया है. नीतू शर्मा राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाती हैं. उनके चयन से जिले के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी और अन्य राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में नीतू शर्मा ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी उत्कृष्ट और निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए आरसीए ने उन्हें सीनियर महिला राजस्थान क्रिकेट कैंप के लिए चयनित किया है. तिवारी ने बताया कि इस चयन कैंप में पूरे राजस्थान से कुल 33 सीनियर महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
जयपुर में होगा प्रशिक्षण कैंपयह प्रशिक्षण कैंप 9 जनवरी से जयपुर स्थित आरसीए एकेडमी में आयोजित किया जाएगा. कैंप के दौरान खिलाड़ियों को अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन में तकनीकी, शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण के बाद राजस्थान की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का अंतिम चयन किया जाएगा.
खेल जगत में खुशी और शुभकामनाओं का दौर
नीतू शर्मा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर से जुड़े पदाधिकारियों, चयनकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है. चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह और पंकज गोयल ने नीतू को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
संघ पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने दी बधाईइसके साथ ही जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन और अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी तथा सदस्य नाहर सिंह पैंगौर, वीनू सिंह, राहुल लोहिया, उत्तम शर्मा, मनीष भूरा, अमित सिंह, पावन कौतये, गिरीश शर्मा, त्रिलोकीनाथ शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, ज्ञानू जघीना, टीटू वकील, रविंद्र कैमारियाँ, गौरव फौजदार, देवेंद्र सिंह कालू, रूपेंद्र मोहन, अवदेश खटाना, अंकित पांचाल सहित वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया ने भी नीतू शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
जिले के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि नीतू शर्मा अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल भरतपुर बल्कि राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेंगी.



