Sambhar Lake Tourism | Flamingo Sambhar Lake | Siberian Birds Rajasthan | Sambhar Lake Interpretation Center | Bird Watching Rajasthan

Last Updated:January 09, 2026, 12:38 IST
Flamingo Sambhar Lake: राजस्थान की प्रसिद्ध सांभर झील अब पर्यटन के नए आकर्षण के रूप में विकसित होने जा रही है. यहां बन रहे इंटरप्रिटेशन सेंटर के जरिए पर्यटक फ्लेमिंगो और साइबेरियन जैसे प्रवासी पक्षियों को नजदीक से देख सकेंगे. यह सेंटर पक्षियों की जानकारी, उनके प्रवास और संरक्षण से जुड़ी जानकारियां भी देगा. इससे न केवल बर्ड वॉचिंग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी.
विदेशी फ्लेमिंगो और अपने लवणीय स्वाद के लिए प्रसिद्ध सांभरझील में पर्यटकों के लिए सुविधाओं में विस्तार होने वाला है. यहां प्रवासी पक्षियों को नजदीक से देखने और समझने के लिए कोच्या की ढाणी में इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का अभी तक करीब आधा कार्य पूरा हो चुका है. अगर इसी गति से कार्य चलता रहा तो इसी साल यह काम पूरा हो जाएगा.

वन विभाग के अनुसार सबसे पहले पूरे परिसर की चारदीवारी का कार्य पूर्ण किया गया है. इसके बाद अब पिचिंग निर्माण, डोम स्ट्रक्चर और अन्य आवश्यक कार्य भी किए जाएंगे हैं. इंटरप्रिटेशन सेंटर बनकर तैयार होने के बाद यह जगह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी. इसके अलावा यहां बल्कि बच्चों, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को पक्षियों के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा.

कोच्या की ढाणी के इंटरप्रिटेशन सेंटर परिसर को परिवार और बच्चों के अनुकूल बनाने के लिए झूले और गार्डन विकसित किए जाएंगे. झील की गहराई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजबूत पिचिंग का निर्माण किया जा रहा है. विदेशी पक्षियों को देखने के लिए झील के बिल्कुल नजदीक सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से भी पर्यटकों के लिए व्यवस्था की जाएगी.
Add as Preferred Source on Google

इंटरप्रिटेशन सेंटर में फाइबर रीइंफोर्समेंट प्लास्टिक (FRP) से निर्मित कुल 5 डोम और 1 गार्ड चौकी डोम बनाए जा रहे हैं. प्रत्येक डोम की लंबाई-चौड़ाई 21+21 फीट होगी. इन डोम्स में पक्षियों और झील से जुड़े विषयों को इंटरएक्टिव और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा. इन डोम में वीडियो व विजुअल प्रेजेंटेशन, सांभर सॉल्ट-नमक उत्पादन की पूरी प्रक्रिया, फ्लेमिंगो री-हैबिटेट की जानकारी, बच्चों के लिए गेम्स कॉर्नर, पक्षी उपचार और संरक्षण के तरीके, गार्ड व विजिटर्स सुविधा केंद्र टिकट खिड़की आदि बनेंगे.

यहां इंटर प्रिटेशन सेंटर में पश्चिम दिशा में एक विशेष सांभर सॉल्ट मैप भी तैयार किया जाएगा, जिसमे सांभझील का विस्तृत नक्शा, शाकंभरी माता मंदिर, देवयानी सरोवर, टॉय ट्रेन रूट, सांभर सॉल्ट ट्रेन रूट, सांभर के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. जयपुर वन विभाग के डीएफओ केतन कुमार ने बताया कि इंटर प्रिटेशन सेंटर का निर्माण कार्य जारी है. इस साल यह कार्य पूर्ण हो जाएगा. अभी लाइव पक्षी नहीं रखे जाएंगे, लेकिन भविष्य में यहां लाइव पक्षी भी रखे जा सकते हैं जिससे पर्यटकों की पक्षी जिज्ञासा पूरी हो सकेगी.

आपको बता दें कि सांभर झील सर्दियों के मौसम में विदेशी प्रवासी पक्षियों और पर्यटकों का प्रमुख केंद्र बन जाती है. यहां साइबेरिया, यूरोप और मध्य एशिया से फ्लेमिंगो सहित कई दुर्लभ पक्षी आते हैं.इन पक्षियों को देखने देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, जिससे क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों को और भी अधिक अच्छा अनुभव मिलेगा.
First Published :
January 09, 2026, 12:38 IST
homerajasthan
राजस्थान पर्यटन को बड़ा तोहफा! सांभर झील में बन रहा इंटरप्रिटेशन सेंटर



