Rajasthan
बाड़मेर के किसान ने बंजर जमीन को हरियाली में बदला, अनार की खेती सलाना 5 करोड़ का कर रहे कारोबार

अनार की खेती ने किसान की बदली तकदीर, सलाना 5 करोड़ का कर रहे कारोबार
Pomegranate cultivation: ओमप्रकाश बताते हैं कि उनके खेत से नासिक से व्यापारी अनार लेने के लिए आते हैं. रासायनिक खाद के बजाय जैविक खाद और प्राकृतिक तरीकों को अपनाने से अनार की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतर रही है. यही वजह है कि हापो की ढाणी में उगा अनार अब केवल देश के बाजारों तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है. ओमप्रकाश बताते हैं कि उनका जैविक अनार लंदन, यूरोप, ईरान, इज़राइल, अमेरिका सहित खाड़ी देशों में निर्यात होता है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है.
homevideos
अनार की खेती ने किसान की बदली तकदीर, सलाना 5 करोड़ का कर रहे कारोबार




