OnePlus की नई तैयारी, जल्द लाएगा 9000mAh बैटरी, फ्लैट OLED स्क्रीन वाला तगड़ा फोन, सेंसर होगा खास

वनप्लस ने साल 2026 की शुरुआत चीन में OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V के साथ की है, लेकिन अब कंपनी से जुड़ी एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है. एक मशहूर टिप्स्टर के मुताबिक, वनप्लस इस समय एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में तहलका मचा सकता है. खास बात यह है कि इस फोन में MediaTek का फ्लैगशिप Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
वीबो पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने दावा किया है कि यह नया वनप्लस स्मार्टफोन फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. हालांकि फोन का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन टेक वेबसाइट Gizmochina का मानना है कि यह अपकमिंग OnePlus Ace 6 Ultra हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन खास तौर पर परफॉर्मेंस और पावर यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.
लीक जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 6.78-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजोलूशन 1.5K होगा. स्क्रीन LTPS पैनल के साथ आएगी और इसमें 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. ये वही रिफ्रेश रेट है, जो हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Turbo 6, Turbo 6V और फ्लैगशिप OnePlus 15 में भी देखा गया है.
डिज़ाइन की बात करें तो इस फोन में बड़े और गोल किनारे (rounded corners) हो सकते हैं, जिससे इसे पकड़ना आरामदायक रहेगा. इसके अलावा, इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की भी उम्मीद है. टिप्स्टर का कहना है कि ये फोन कस्टम परफॉर्मेंस ट्यूनिंग और एक्टिव कूलिंग फैन के साथ आ सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह फोन गेमिंग के दौरान ज्यादा गर्म होने से बचेगा और लंबे समय तक स्मूद परफॉर्मेंस देगा.
मिल सकती है काफी तगड़ी बैटरीइसके अलावा बैटरी को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को फिलहाल 8,000mAh क्लास बैटरी के साथ टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि कंपनी की इंटरनल प्लानिंग इसे और बड़ा बनाकर 9,000mAh क्लास बैटरी देने की हो सकती है, जो आज के स्मार्टफोन्स के हिसाब से बेहद बड़ी मानी जाएगी.
गौरतलब है कि हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Turbo 6 और Turbo 6V में भी 9,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है. ऐसे में नए वनप्लस फोन से भी दमदार बैटरी और टॉप-लेवल परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ये लीक सही साबित होती हैं, तो यह फोन वनप्लस का अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस बन सकता है.



