52 साल के हुए ऋतिक रोशन, पिता राकेश ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, चर्चा में आई ‘ग्रीक ग्रॉड’ की फोटो

Last Updated:January 10, 2026, 12:59 IST
ऋतिक रोशन आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देख आज भी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. इस खास मौके पर पिता राकेश रोशन ने बड़े ही भावुक अंदाज में उन्हें विश किया है. उन्होंने ऋतिक के बचपन और जवानी की एक फोटो पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही राकेश ने बेटे ऋतिक पर जमकर प्यार लुटाया है.
ख़बरें फटाफट
ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है पिता राकेश रोशन ने बनाई थी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्मी सितारों की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है. ऋतिक के लिए सबसे खास संदेश उनके पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन की तरफ से आया, जिन्होंने बड़े ही प्यार भरे अंदाज में अपने बेटे को विश किया. 52 की उम्र में भी अपनी फिटनेस और लुक्स से सबको हैरान करने वाले ऋतिक को दुनियाभर से उनके चाहने वाले ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे ऋतिक रोशन की की एआई-जनरेटेड फोटो शेयर की है, जिसमें ऋतिक का बचपन और यंग एज एक साथ दोनों दिख रहे हैं. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘डुग्गू, हर बीतते साल के साथ मेरा प्यार तुम्हारे लिए और भी बढ़ता जा रहा है. जन्मदिन मुबारक हो.’ ऋतिक की प्यारी फोटो देखकर फैंस भी कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram



