सोनू निगम का वो गाना, जिसने बयां किया हर टूटे दिल आशिक का दर्द, सुनते ही छलक जाते थे आंसू, निकला डुप्लीकेट

पुराने दौर में कई ऐसे गाने थे जिन्हें सुनते ही आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, यार ने ही लूट लिया घर यार का…’ ये गाना हर टूटे दिल आशिक का दर्द बयां करता है. फिल्म बेवफा सनम का ये गाना शिल्पा शिरोडकर और कृष्ण कुमार पर फिल्माया गया है. इस गाने में कृष्ण कुमार की प्रेमिका, जिसका किरदार शिल्पा शिरोडकर ने अदा किया था किसी और से शादी कर लेती हैं. सोनू निगम की आवाज में ये गीत इस पूरे सीन के दर्द को बखूबी बयां करता है. आज तक दर्शकों की आंखें नम करने वाला ये गाना असल में पाकिस्तानी सिंगर नूरजहां के गाने की कॉपी है. ये नूरजहां के गाने ‘कोई नावा लारके’ की धुन पर बनाया गया है. मेकर्स ने नूरजहां के गाने की धुन को हूबहू कॉपी किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
सोनू निगम का वो गाना, जिसने बयां किया हर टूटे दिल आशिक का दर्द, निकला कॉपी



