1 सीन के लिए 15 रीटेक्स, आर्यन खान के मिजाज से बॉबी देओल हो गए थे पस्त! गौतमी कपूर ने सुनाया किस्सा

Last Updated:January 10, 2026, 23:51 IST
आर्यन खान के निर्देशन की पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ खूब चर्चा में है. अभिनेत्री गौतमी कपूर ने हाल में एक इंटरव्यू में शूटिंग के कई दिलचस्प और अनसुने किस्से सुनाए. उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया जब बॉबी देओल झुंझला गए थे.
ख़बरें फटाफट
बॉबी देओल ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में खास रोल निभाया था.
नई दिल्ली: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भले ही कैमरे के पीछे रहना पसंद करते हों, लेकिन निर्देशन के मैदान में उनके कायदे-कानून बड़े-बड़े दिग्गजों को पसीने छुड़ा रहा है. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के सेट से एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है. स्टार किड्स को लेकर अक्सर यह धारणा होती है कि उन्हें सब कुछ आसानी से मिल जाता है, लेकिन आर्यन खान ने अपनी पहली सीरीज के सेट पर इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. अभिनेत्री गौतमी कपूर ने हाल में खुलासा किया कि आर्यन खान डायरेक्शन के मामले में किसी ‘स्कूल मास्टर’ की तरह सख्त हैं और परफेक्शन मिलने तक किसी को नहीं छोड़ते.
जब बॉबी देओल को देने पड़े 10-15 टेक्सगौतमी कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि आर्यन खान सेट पर एक या दो टेक्स में संतुष्ट नहीं होते. उन्होंने कहा, ‘आर्यन परफेक्शन के मामले में बहुत सख्त हैं. सेट पर एक या दो टेक्स जैसा कुछ नहीं होता था—अक्सर 10 से 15 टेक्स लिए जाते थे. चाहे बॉबी देओल हों या कोई ओर, हर सीनियर एक्टर को आर्यन के विजन को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी.’ गौतमी के अनुसार, यह अनुभव काफी ‘इंटेंस’ था, लेकिन परिणाम इतना शानदार रहा कि किसी को इतनी मेहनत का मलाल नहीं हुआ.
अफवाहों पर लगाई लगामइंडस्ट्री में अक्सर यह चर्चा होती थी कि क्या आर्यन वाकई खुद डायरेक्ट कर रहे हैं? इस पर गौतमी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हमने 20-20 घंटे शूटिंग की है और आर्यन ने हर चीज खुद संभाली है. उन्होंने बताया, ‘आर्यन केवल निर्देश नहीं देते थे, बल्कि कई बार मुश्किल स्टंट खुद करके दिखाते थे कि उन्हें पर्दे पर क्या चाहिए.’
24 साल की उम्र और बेमिसाल मैच्योरिटीगौतमी ने पहली स्क्रिप्ट रीडिंग का अनुभव बयां करते हुए बताया कि वह यह देखकर दंग रह गईं कि कमरे में मौजूद 25 अनुभवी एक्टर्स के बीच आर्यन कितने आत्मविश्वास से भरे थे. उनके पास हर छोटे-बड़े किरदार के लिए एक साफ विजन था, जो आमतौर पर सालों के अनुभव के बाद आता है.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 10, 2026, 23:51 IST
homeentertainment
1 सीन के लिए 15 रीटेक्स, आर्यन खान के मिजाज से बॉबी देओल हो गए थे पस्त!



