जोधपुर में सड़क किनारे खड़ी कार बनी आग का गोला, कुछ ही मिनटों में जलकर हुई पूरी तरह खाक, देखें वीडियो

Last Updated:January 11, 2026, 06:42 IST
Jodhpur News: जोधपुर के सरदारपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जलकर खाक हो गई. कार के पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगा होने से बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर शास्त्री नगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
ख़बरें फटाफट
जोधुपर. ब्लू सिटी जोधपुर के सरदारपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई और जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. आस-पास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने पूरे वाहन को घेर लिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को जलते हुए देखा जा सकता है. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित विभागों को दी.
जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर कार खड़ी थी, उसके बिल्कुल पास एक विद्युत ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ था. यदि आग ट्रांसफार्मर तक पहुंच जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था और आस-पास का इलाका गंभीर खतरे में आ सकता था. सूचना मिलने पर जोधुपर के शास्त्री नगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के चलते आग को ट्रांसफार्मर तक फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान को टाला जा सका.
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार किसकी थी और उसे सड़क किनारे किस उद्देश्य से खड़ा किया गया था. प्रारंभिक तौर पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि पूर्व में भी सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कई बार लापरवाही भी इस तरह के हादसों का कारण बनती है.
सूचना मिलने पर जोधपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कार का मालिक कौन है, वाहन यहां क्यों खड़ा किया गया था और आग लगने का वास्तविक कारण क्या रहा. जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 11, 2026, 06:42 IST
homerajasthan
सड़क किनारे खड़ी कार बनी आग का गोला, कुछ ही मिनटों में जलकर हुई खाक



