ट्रेंड-सेटर थीं मनोज कुमार की ये हीरोइन, लता मंगेशकर के 1 गाने ने बना दिया स्टार, शशि कपूर के साथ हिट थी जोड़ी

पुरानी हिंदी फिल्मों के सदाबहार गानों की बात हो और फिल्म आप आए बहार आए का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. फिल्म में साधना ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म का मशहूर गाना ‘कोयल क्यों गाए’ आज भी लोगों के दिल में बसा है. इस गाने में उनकी जोड़ी राजेंद्र कुमार के साथ दिखी थी. इस गाने केरोमांटिक बोल, सॉफ्ट म्यूजिक और सुरीली आवाज के कारण आज भी ये लोगों के जहन में बसा है. साधना अपने दौर की ट्रेंड सेटर मानी जाती थी. साधना कट वही लेकर आई थीं. मनोज कुमार के साथ वह फिल्म वो कौन थीं, में नजर आई थीं. इसके अलावा साल 1964 में आई फिल्म ‘प्रेम पत्र’ में उन्होंने शशि कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म में शशि कपूर के साथ भी उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
ट्रेंड-सेटर थीं मनोज कुमार की ये हीरोइन, लता मंगेशकर के 1 गाने ने बनाया स्टार



