Virat Kohli advice net bowler: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली ने वडोदरा में खेले वनडे से पहले नेट बॉलर को बेखौफ गेंदबाजी का गुनर सिखाया.

Last Updated:January 11, 2026, 08:06 IST
Virat Kohli-Net Bowler Video: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में दिखेंगे. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. इस मैच के लिए विराट कोहली ने जमकर प्रैक्टिस की. इसके साथ ही उन्होंने प्रैक्टिस में जो नेट बॉलर थे उन्हें गेंदबाजी का हुनर भी सिखाया.
विराट कोहली ने नेट बॉलर को दिया गुरुमंत्र
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों पर राज किया है. विराट जब बैटिंग कर रहे होते हैं तो विरोधी टीम के खिलाड़ी भी उन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता है. यही वजह है कि वह मॉर्डन डे क्रिकेट के किंग कहे जाते हैं. हालांकि, अब उनका करियर ढलान की तरफ बढ़ गया है लेकिन उनकी बल्लेबाजी की धार कम नहीं हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि करियर शिखर पर होने के बावजूद वह अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
विराट कोहली टी20 और टेस्ट से संन्यास के बाद अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. ऐसे में विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक्शन में दिखेंगे. पहला मैच रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. इस मैच के लिए विराट कोहली ने जमकर तैयारी की है. प्रैक्टिस में उन्होंने किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी. इसी प्रैक्टिस के दौरान की उनका एक कोच के अवतार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट बॉलर को बॉलिंग टिप्स दे रहे हैं.
विराट कोहली ने नेट बॉलर को क्या टिप्स दिया?
वडोदरा वनडे से पहले वायरल वीडियो में विराट कोहली ने नेट बॉलर को बेखौफ गेंदबाजी का हुनर सिखाया. विराट ने नेट बॉलर से कहा, “बॉलर कुछ करेगा ही नहीं, सिर्फ इस पर इंतजार कर रहा है कि बॉल घूम जाए अपने आप तो क्या ये मेरी गलती है. वो फिर खतम है. अगर मार पड़ भी जाती है तो कोई प्रॉबलम नहीं है, तुम्हें जो बॉल डालनी है वो डाल. वो बॉल नहीं जो बल्लेबाज तुमसे डलवाना चाह रहा है.”
बता दें कि विराट कोहली जहां भी खेलते हैं उनसे जूनियर क्रिकेटर्स टिप्स लेने का मौका नहीं चूकते हैं. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान भी विराट कोहली ने उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज को टिप्स दिया था. इसके अलावा विराट प्रैक्टिस के समय जूनियर क्रिकेटरों उनकी कमियों और ताकत के बारे में बताते रहते हैं. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो उन्हें अपने खेल में सुधार के लिए गुरुमंत्र लेने से नहीं चूकते हैं.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 11, 2026, 08:06 IST
homecricket
कोहली का कोच अवतार देखा क्या? नेट बॉलर को सिखाया बेखौफ गेंदबाजी का हुनर



