इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन, दिल्ली में आया हार्ट अटैक, 43 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Last Updated:January 11, 2026, 14:55 IST
Prashant Tamang Death: इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग का महज 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. गायक और कोलकाता पुलिस अधिकारी प्रशांत 2007 में प्रसिद्धि हासिल करने में सफल रहे और अपनी यात्रा से लाखों लोगों को प्रेरित किया.
ख़बरें फटाफट

नई दिल्ली. इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग ने महज 43 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. प्रशांत का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उन्हें दिल्ली में हार्ट अटैक आया था.उनके अचानक चले जाने से फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है.इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें स्ट्रोक आया था, जिसके चलते उनका देहांत हो गया. इस खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
प्रशांत तमांग का निधन से पसरा मातम
फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने प्रशांत के निधन की पुष्टि की है. वहीं दार्जिलिंग के जाने माने सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि प्यारे भाई प्रशांत के जाने से दिल टूट गया है. प्रशांत तमांग को इंडियन आइडल सीजन 3 जीतने के बाद देशभर में पहचान मिली थी. उनका जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में हुआ था. वह मूल रूप से नेपाल से ताल्लुक रखते थे और फैंस उन्हें प्यार से पहाड़ का गौरव कहते थे. उनके परिवार में मां, दादी और एक बहन हैं. साल 2011 में उन्होंने गीता थापा से शादी की थी और हाल के वर्षों में वह पत्नी के साथ दिल्ली में रह रहे थे.
इंडियन आइडल में आने से पहले प्रशांत कोलकाता पुलिस में तैनात थे. वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा थे और कार्यक्रमों में गाना गाया करते थे. उनके सीनियर अफसरों ने ही उन्हें सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लेने की सलाह दी थी, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. शो जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला म्यूजिक एलबम रिलीज किया, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने शामिल थे. इसके बाद उन्होंने नेपाली फिल्मों में प्लेबैक सिंगर और अभिनेता के तौर पर भी काम किया. उनकी आवाज और एक्टिंग को खूब सराहना मिली.
बता दें कि हाल ही में प्रशांत अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक 2 में नजर आए थे. इस सीरीज में उन्होंने विलेन डेनियल लेचो का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला रहा. उनकी इस भूमिका को भी लोगों ने काफी पसंद किया. प्रशांत तमांग के निधन से इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड कलाकार खो दिया है. उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 11, 2026, 14:55 IST
homeentertainment
इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन, दिल्ली में आया हार्ट अटैक



