प्रशांत तमांग ही नहीं, इन 5 सितारों की भी थम गई थी धड़कन, दिल की बीमारी से गई जान

Last Updated:January 11, 2026, 17:36 IST
Prashant Tamang Death: प्रशांत तमांग के निधन की खबर ने वाकई हर किसी को हैरान कर दिया है. आज 11 जनवरी 2026 की सुबह दिल्ली में उनका अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. दुखद घटना ने युवाओं की बिगड़ती सेहत को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सिंगर से पहले कुछ युवा सितारों की भी हार्ट अटैक से जान गई थी.
ख़बरें फटाफट
प्रशांत तमांग सिर्फ 43 साल के थे.
नई दिल्ली: इंडियन आइडल विनर सिंगर प्रशांत तमांग के निधन की खबर दुखद और चौंकाने वाली है. उन्होंने ‘इंडियन आइडल सीजन 3’ के विजेता के रूप में न केवल अपनी आवाज से, बल्कि अपनी सादगी से भी लाखों लोगों का दिल जीता था. चाहे वह संगीत हो, नेपाली सिनेमा हो या हाल में ‘पाताल लोक 2’ जैसी वेब सीरीज में उनका अभिनय, प्रशांत तमांग ने अपने काम से हमेशा इंप्रेस किया. उनकी हार्ट अटैक से जान गई है. उनसे पहले भी कई भारतीय सितारों की दिल की बीमारी से जान जा चुकी है.
प्रशांत तमांग की 43 साल की आयु में हार्ट अटैक से निधन कई गंभीर सवाल खड़े करती है. एंटरटेनमेंट जगत में ‘फिटनेस’ और ‘हार्ट हेल्थ’ पर अब गंभीर चर्चा की जरूरत महसूस हो रही है, क्योंकि हमने पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे सितारों को खोया है जो बाहर से पूरी तरह स्वस्थ और फिट नजर आते थे.
वरिंदर सिंह गुमन का पिछले साल अक्टूबर 2025 में कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे भारत के मशहूर बॉडीबिल्डर थे और उन्होंने ‘टाइगर 3’ में अभिनय भी किया था. उन्होंने सिर्फ 42 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी.
लोकप्रिय टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह ने फरवरी 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और सिंगर केके के निधन ने देश को झकझोर दिया था. युवाओं में दिल की सेहत को लेकर डर पैदा कर दिया था, जिसकी मोटे तौर पर वजह ज्यादा मेहनत, अनियमित नींद, मानसिक तनाव और पोस्ट-कोविड से पैदा हुई जटिलताएं हैं.
सुलक्षणा पंडित का नवंबर 2025 में निधन हो गया था. मशहूर अदाकारा और गायिका का 71 साल की आयु में दिल की धड़कन रुकने से निधन हुआ था.
एक्टर भी थे प्रशांत तमांगप्रशांत तमांग ने साल 2007 में इंडियन आइडल सीजन 3 की ट्रॉफी जीती थी. वे कोलकाता पुलिस में काम कर रहे थे. उन्होंने जब इस कंटेस्टेंट में हिस्सा लिया था. वे मल्टी टैलेंटेड हैं. वे सिर्फ एक गायक ही नहीं, बल्कि एक सफल अभिनेता भी थे. उन्होंने ‘गोरखा पलटन’ और ‘परदेशी’ जैसी कई लोकप्रिय नेपाली फिल्मों में काम किया.
‘बैटल ऑफ गलवान’ में आखिरी बार आएंगे नजरप्रशांत वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में ‘डैनियल आचो’ के किरदार के लिए चर्चा में थे. इसके अलावा, वे सलमान खान की अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का भी हिस्सा थे, जो अब उनकी आखिरी फिल्म साबित होगी. यह समय उनके परिवार, खासकर उनकी पत्नी गीता थापा और उनकी नन्ही बेटी के लिए बेहद कठिन है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और संगीत जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 11, 2026, 17:36 IST
homeentertainment
प्रशांत ही नहीं, इन 5 सितारों की भी थम गई थी धड़कन, दिल की बीमारी से गई जान



