Virat kohli Turns Snake Charmer: कोहली लाइव मैच में बने सपेरा… फिलिप्स का कैच लपकते ही बजाने लगे बीन

Last Updated:January 11, 2026, 18:25 IST
Virat kohli Turns Snake Charmer: विराट कोहली ने ग्लेन फिलिप्स के विकेट का जश्न बीन बजाकर किया. फिलिप्स को स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कैच किया. जिसके बाद अय्यर इस विकेट का जश्न मनाने के लिए बाउंड्री से दौड़कर क्रीज के नजदीक आए जहां भारतीय खिलाड़ी हडल बनाकर खडे थे. कोहली उप कप्तान श्रेयस को देखते ही सपेरा की तरह हाथों को बीन बनाकर बजाने लगे.
विराट कोहली लाइव मैच में बीन बजाने लगे.
नई दिल्ली. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मैदान पर फील्डिंग के दौरान बहुत खुश थे. उन्होंने पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के विकेट का जश्न खूब मनाया.इस दौरान कोहली के इमोशंस चरम पर थे. उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का विकेट गिरने के बाद मैदान पर बीन बजाने शुरू कर दिए. हालांकि कोहली असली का बीन नहीं बजा रहे थे बल्कि उन्होंने अपने हाथों को बीन की तरह बनाया और मुंह पर उसे लगाकर बजाने लगे. जिसे देखकर लोग हंसने लगे. विराट ने मैदान पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनसे बहुत उम्मीदें हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने लाइव मैच में बीन कब बजाया, आइए जानते हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 34वें ओवर में कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को चकमा दिया. कप्तान शुभमन गिल ने लेग-साइड में फील्डिंग लगाई और कुलदीप ने फिलिप्स को ड्राइव करने के लिए उकसाया, जिस पर उन्होंने पॉइंट पर श्रेयस अय्यर को कैच दे दिया. उप-कप्तान ने आसानी से कैच ले लिया, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ कदम आगे बढ़कर जमीन पर गिरना पड़ा. इसके बाद कोहली ने टीम हडल में इस विकेट का जमकर जश्न बनाया. उन्होंने अय्यर के सामने सपेरा बनने का नाटक किया.
विराट कोहली लाइव मैच में बीन बजाने लगे.



