Weather Update: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 26 से 28 तक होगी बारिश | Weather Update: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance

Weather Update: जयपुर. सर्दी के सितम से जूझ रहे प्रदेशवासियों को आगामी दिनों में ओर ठंड के प्रकोप के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है।
जयपुर
Published: December 23, 2021 09:46:54 am
Weather Update: जयपुर. सर्दी के सितम से जूझ रहे प्रदेशवासियों को आगामी दिनों में ओर ठंड के प्रकोप के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज फिर से पूरी तरह से राजस्थान, यूपी, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर बदल जाएगा।

Weather Update
मौसम केंद्र जयपुर केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 26 से 28 दिसंबर तक राज्य के उत्तरी व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं बीती रात बुधवार की बात की जाए प्रदेश में तापमान का मिलाजुला असर रहा, सबसे कम तापमान शेखावाटी अंचल में फतेहपुर का पारा पांच डिग्री सेल्सियस, वहीं जयपुर के जोबनेर का पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आगामी दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज
देश के कई जगहों पर बर्फबारी की भी संभावना है। पहला विक्षोभ शुक्रवार को और दूसरा रविवार को सक्रिय होगा। 24 से 29 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा कुछ जगहों पर हो सकती है। मौसम के पूर्वानुमान में बताया है कि इससे उत्तर पश्चिम भारत के आसपास मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। साथ ही शीतहर का प्रकोप भी बढ़ेगा। आईएमडी के मुताबिक आगामी दो से तीन दिनों में दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शीतलहर से लेकर गंभीर स्थिति बनी रहेगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर जारी रहने की संभावना है।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीती रात को जयपुर का पारा दो डिग्री बढ़कर 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर का पारा 8.2, चूरू का 6.6, पिलानी का 8.5, करौली का 5.0, बाडमेर का 14.9 पारा डिग्री सेल्सियस किया गया।
शीतलहर का दौर थमा
राजस्थान में हवाओं का रुख बदलने के कारण शीतलहर का दौर थमा है। इसके कारण से तापमान में भी दो तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं पर घना कोहरे की संभावना जताई है।
अगली खबर