RSMSSB VDO Exam 2021 Rajasthan Roadways free travel facility for candidates life threatening conditions rjsr

जयपुर. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) में अगर आप सफर करने की सोच रहे हैं तो जरा विचार कर लें. सोमवार और मंगलवार को राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती यानी वीडीओ की प्रारंभिक परीक्षा (RSMSSB VDO Exam 2021) आयोजन किया जा रहा है. इसके लिये गहलोत सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को चार दिन तक रोडवेज में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है. लेकिन रोडवेज का यह सफर बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. राजस्थान में ओमिक्रॉन वेरीएंट की दहशत के बीच जिस तरह से रोडवेज में अभ्यर्थी ठसाठस भरकर आ जा रहे हैं वो जानलेवा साबित हो सकता है. इस परीक्षा में करीब 14.92 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के मुताबिक रोडवेज इस बार भी परीक्षार्थियों को मुफ्त सफर करवा रही है. परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी 26 दिसंबर रात 12 बजे से 29 दिसंबर रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को यह छूट परीक्षा से एक दिन पहले और एक परीक्षा से एक बाद तक दी गई है. इसके चलते रोडवेज में आमजन का यात्रा करने मुश्किल हो गया है. रोडवेज ने अपने बेड़े की सभी करीब तीन हजार बसों को इसमें झौंक दिया है.
बदरवास बस स्टैंड पर जबर्दस्त भीड़
परीक्षा केन्द्रों पर आने और जाने के लिये अभ्यर्थियों की भीड़ टूटकर पड़ रही है. जयपुर में रोडवेज के अस्थायी बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की जबर्दस्त भीड़ हो रही है. खासतौर पर अजमेर रोड स्थित बदरवास बस स्टैंड पर ज्यादा भीड़ है. इस बस स्टैंड से अजमेर, जोधपुर और उदयपुर रूट की बसें संचालित हो रही है. रोडवेज बसों में परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त सफर कर सकते हैं. यह छूट रोडवेज की एक्सप्रेस और साधारण बसों में दी गई है.
रोडवेज प्रबंधन हुआ बेबस
अभ्यर्थियों को देखते हुये आम यात्रियों ने रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बस सेवा से लगभग दूरी बना ली है. अगर कोई इनमें सफर भी करना चाह रहा है तो उसका नंबर ही नहीं आ रहा है. रोडवेज कर्मचारी लगातार व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बेकाबू भीड़ के आगे वे भी बेबस नजर आ रहे हैं. अभ्यर्थी ज्यादा हैं और बसें कम हैं.
रीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भी थे यही हालात
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व रीट और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भी राजस्थान रोडवेज को ऐसी स्थितियों से गुजरना पड़ा था. उस समय भी लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिये रोडवेज बसों में सवार हुये तो रोडवेज प्रबंधन की सांसें फूल गई थी. इस बार भी हालात वैसे ही हैं. गत बार निजी बसों को भी परीक्षार्थियों के लिये झौंका गया था. लेकिन इस बार उन्हें शामिल नहीं किया है. इस बार पूरा भार केवल रोडवेज पर ही है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan latest news, Rajasthan Roadways