VDO Paper Leak Case NSUI General Secretary Prakash Godara arrested BJP targets on Congress rjsr

जयपुर. राजस्थान में दो दिन पहले हुई ग्राम विकास अधिकारी यानी यानी वीडीओ भर्ती परीक्षा (VDO Exam) का पेपर लीक हो गया. इस परीक्षा का पेपर परीक्षार्थियों को 15-15 लाख में बेच दिया गया. इस पेपर गिरोह का मुख्य सरगना निकला कांग्रेस के अग्रणी संगठन एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा (NSUI General Secretary Prakash Godara). बीजेपी (BJP) ने आरोप लगाया कि पिछली तीन बड़ी भर्ती परक्षाओं में पेपर लीक के तार कांग्रेस (Congress) से जुड़े हैं. इस मामले में घिरने के बाद एनएसयूआई ने सफाई दी कि पेपर लीक के मुख्य आरोपी से उनके संगठन का कोई संबंध नहीं है. सिरोही पुलिस ने पेपर लीक के मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा सोमवार और मंगलवार को दो दिन आयोजित की गई थी. करीब 14.92 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठे थे. सिरोही जिला पुलिस ने इस परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रकाश गोदारा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गोदारा ने 15 -15 लाख रुपये लेकर परीक्षा का पेपर कुछ परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप पर बेच दिया था.
बीजेपी हुई कांग्रेस पर हमलावर
पुलिस ने प्रकाश के साथ एक परीक्षार्थी इंदुबाला और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है. इस खुलासे के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी का आरोप है कि न सिर्फ इस परीक्षा में एनएसयूआई का नेता गिरफ्तार हुआ बल्कि इससे पहले रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मास्टर माइंड बत्तीलाल मीणा का संबध भी कांग्रेस से है.
एबीवीपी ने घेरा तो एनएसयूआई ने किया किनारा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लागाया कि राजस्थान में भर्ती परीक्षाएं भष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव पकड़े जाने के बाद अब राजस्थान में भर्ती परीक्षाएं सवालों के घेरे में है. इस बीच एनएसयूआई ने सफाई दी कि पकड़े गए आरोपी प्रकाश गोदारा का एनएसयूआई से कोई संबध नहीं है. एनएसयूआई ने बयान जारी कर कहा कि गोदारा वर्मतान में प्रदेश महासचिव नहीं है.
पटवारी और रीट भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक हुये
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इससे पहले पटवारी और रीट भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक होने का सच सामने आया था. अब ग्राम विकास अधिकारी यानी वीडीओ परीक्षा में पेपर लीक से परीक्षार्थी हताश हैं. हालांकि राज्य सरकार ने फिलहाल ये साफ नहीं किया कि ये पेपर सिर्फ एक सेंटर पर ही बिका या पूरे राजस्थान में.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news