Jaipur Discom Electricity Bill And Readings Online – कोरोना के बीच बिजली का बिल और रीडिंग दोनों ऑनलाइन, इन नंबरों पर करें वाट्सएप

कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने ऑनलाइन सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। इसमें वास्तविक रीडिंग का बिल प्राप्त करने से लेकर विद्युत रीडिंग लेने और बिल जमा कराने सहित अन्य सुविधाएं शामिल है।
जयपुर। कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने ऑनलाइन सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है। इसमें वास्तविक रीडिंग का बिल प्राप्त करने से लेकर विद्युत रीडिंग लेने और बिल जमा कराने सहित अन्य सुविधाएं शामिल है।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि उपभोक्ता अपने मीटर की रीडिंग की फोटो बिल पर अंकित के-नम्बर लिख कर अपने जोन के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज दें। इस रीडिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को बिल या संशोधित बिल भेज दिया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है, उन्हें बिल राशि, भुगतान अंतिम तिथि व भुगतान प्राप्ति की सूचना भेजी जा रही है। इसके साथ ही उपभोक्ता सेवा केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 18001806507, 1912 व फोन नम्बर 0141-2203000 पर कॉल कर विद्युत सम्बन्धी शिकायतों को दर्ज करवा सकते है।
इन नंबरों पर करें वाट्सएप
जोन – मोबाइल नंबर
जयपुर जोन – 9413375901
कोटा जोन – 9413385881
भरतपुर जोन – 9413375882
जयपुर डिस्कॉम के घरेलू उपभोक्ता बिजली मित्र एप या www.bijlimitra.com/selfservice पर जाकर/ब्राउज कर भी अपने मीटर की फोटो व के. नम्बर भेजकर मीटर रीडिंग के आधार पर संशोधित बिल के लिए आवेदनकर सकते है।
एसएमएस से भी सुविधा
उपभोक्ताओं बिल प्राप्त करने, मोबाइल रजिस्टर्ड करने, रजिस्टर्ड मोबाइल पर लॉस्ट पेमेंट डिटेल, अंतिम भुगतान की जानकारी प्राप्त करने के लिए 7065051222 नम्बर पर एसएमएस करें।
– बिल प्राप्त करने – JVVNL BILL
– मोबाइल रजिस्टर्ड करने – JVVNL RGMOB
– लास्ट पेमेंट डिटेल – JVVNL LPAY