BJP leader beaten up with slippers by female candidate in front of MLA in Kota Rajasthan Politics rjsr
योगेश त्यागी.
कोटा. राजस्थान में बीजेपी (BJP) के एक नेता की महिला ने सरेआम चप्पलों से पिटाई (Beaten) कर डाली. कोटा के रामगंजमंडी इलाके में हुई घटना से वहां लोग दंग रह गये. महिला ने जिस समय बीजेपी नेता की पिटाई उस समय रामगंजमंडी विधायक एवं पूर्व मंत्री मदन दिलावर (MLA Madan Dilawar) भी मौजूद थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नेताजी की पिटाई का वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस मामले में पार्टी से जुड़ा कोई नेता कुछ भी बोलने के लिये तैयार नहीं है. यह घटना दो-तीन पहले की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार मामला रामगंजमंडी से जुड़ा हुआ है. रामगजमंडी विधायक मदन दिलावर की मौजूदगी में दो-तीन पहले चेचट में बीजेपी कार्यकर्ताओं की वार्ता चल रही थी. उसी वक्त वहां रामगंजमंडी के वार्ड नंबर 1 से पंचायत समिति चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशी हेमलता मेहरा पहुंच गई. हेमलता ने ने बीजेपी नेता नितिन शर्मा पर पंचायत समिति चुनाव में हराने का आरोप लगाया. इस दौरान हेमलता मेहरा गुस्से में अपना आपा खो बैठी. हेमलता मेहरा ने चप्पल निकाली और सरेआम नितिन शर्मा पर बरसानी शुरू कर दी.
हक्के-बक्के रहे गये पार्टी के कार्यकर्ता
यह देखकर वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रहे गये. बाद में लोगों ने बीच बचाव कर नेताजी को हेमलता के गुस्से से बचाया. हेमलता मेहरा का कहना था कि उनकी हार के पीछे का कारण नितिन शर्मा है. उन्होंने ही चुनाव हरवाया है. बस इसी बात से क्रोधित हेमलता मेहरा ने चेचट में हो रही में विधायक मदन दिलावर के सामने बीजेपी नेता नितिन शर्मा की पिटाई कर डाली.
पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी को लेकर खड़े होने लगे सवाल
अब इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी को लेकर सवाल खड़े होने लग गये हैं. लेकिन इस बारे में पार्टी का कोई नेता बोलने के लिये तैयार नहीं है. बीजेपी में हुई इस जूतमपैजार के वीडियो को कांग्रेस पार्टी के लोग भी जमकर वायरल कर रहें और बीजेपी की एकजुटता के दावे पर सवाल उठा रहे हैं.
बीजेपी का गढ़ माना जाता है कोटा
हालांकि इस मामले में अभी पार्टी स्तर पर किसी तरह का कोइ एक्शन लेने की बात सामने नहीं आई है. लेकिन यह जरुर है कि बीजेपी में अंदरखाने चल रही यह उठापटक अब खुलकर सड़क पर सामने आ गई है. कोटा संभाग बीजेपी का गढ़ माना जाता है. पार्टी के गढ़ में इस तरह की हरकत होने से उसकी एकजुटता के दावों पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है.
आपके शहर से (कोटा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kota news, Rajasthan bjp, Rajasthan latest news