Jaipur’s Aanchal selected in Flipkart Runway Program | जयपुर की आंचल का फ्लिपकार्ट रनवे प्रोग्राम में चयन

पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की बीटेक स्टूडेंट आंचल असनानी का ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के रनवे प्रोग्राम में चयन हुआ है। इसके तहत उन्हें एक लाख रुपए मासिक के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप करने का अवसर मिला है।
जयपुर
Published: January 18, 2022 07:59:48 pm
जयपुर की आंचल का फ्लिपकार्ट रनवे प्रोग्राम में चयन
एक लाख रुपए मासिक स्टाइपेंड पर कर रही हैं इंटर्नशिप
जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की बीटेक स्टूडेंट आंचल असनानी का ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के रनवे प्रोग्राम में चयन हुआ है। इसके तहत उन्हें एक लाख रुपए मासिक के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप करने का अवसर मिला है। छह माह की यह सॉफ्टवेयर डवलपमेंट इंटर्नशिप जनवरी मध्य में शुरू हो चुकी है जो 30 जून तक चलेगी। इसमें उनकी परफॉर्मेंस देखकर कंपनी आगे काम करने का अवसर देगी। फ्लिपकार्ट की ओर से महिलाओं के लिए पहली बार रनवे प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसके तहत थर्ड ईयर इंटर्नशिप के लिए आंचल सहित देशभर से सिर्फ चार गल्र्स का चयन किया गया है। इसके अलावा कुछ गल्र्स को सैकंड ईयर इंटर्नशिप के लिए भी चुना गया है।
आंचल ने बताया कि गत वर्ष कॉलेज की प्लेसमेंट सेल के जरिए इस इंटर्नशिप की सूचना मिली। इसके लिए करीब 14 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कर ऑनलाइन टेस्ट दिया, जिसमें 30 मिनट में 30 सवाल हल करने थे। इसके आधार पर 154 स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। वीडियो कॉल के जरिए हुए इंटरव्यू में कोडिंग से संबंधित सवाल पूछे गए। हालांकि इस चांस में सैकंड ईयर इंटर्नशिप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई, लेकिन जुलाई में प्री प्लेसमेंट इंटरव्यू की डेट मिली। इसके लिए दो महीने कड़ी मेहनत की। एक दिन कंपनी से मेल आया कि अगले दिन इंटरव्यू होना है। मेरी तैयारी पूरी थीए एक घंटे का इंटरव्यू 30 मिनट में ही पूरा कर दिया। इसके बाद एचआर से मीटिंग हुई, जिसके बाद फाइनल सलेक्शन हुआ।

जयपुर की आंचल का फ्लिपकार्ट रनवे प्रोग्राम में चयन
अगली खबर