लेडी डॉन रेखा मीना गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर पर चलवाई थी गोली, वायरल किए भद्दे गाली-धमकी भरे वीडियो
करौली. राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) में सोशल मीडिया पर गाली गलौज, धमकी भरा वीडियो वायरल करने, मारपीट और हत्या के प्रयास के लिए उकसाने के मामले में लेडी डॉन के नाम से कुख्यात युवती को कुड़गांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुड़गांव थाना अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अन्तुलाल ने पुलिस टीम के साथ गाली गलौज, धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने, हत्या के प्रयास के लिए बदमाशों को उकसाने के आरोप में कुमारी रेखा मीना उम्र 19 साल को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा है. पुलिस युवती को दस्तयाब कर कुडगांव थाने लाई और पूछताछ कर उसे गिरफ्तार कर लिया
थानाधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम भडक्या की प्याऊ के पास की उसके होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को दस्तयाब कर कुड़गांव थाने आई. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी द्वारा 28 सितंबर 2021 से पहले वीडियो फेसबुक पर वायरल किया गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल किया था धमकी भरा वीडियो
आरोपी अनुराज ने अपने 7-8 साथियों के साथ मिलकर 28 सितंबर को फेसबुक लाइव वीडियो डालते हुए बीजलपुर भडक्या गांव निवासी व कुड़गांव थाने के हिस्ट्रीशीटर पप्पूलाल मीना और उसके परिवारजन के साथ मारपीट की थी. साथ ही पप्पूलाल के पेट में जान से मारने के उद्देश्य से गोली मार दी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी युवती अनुराज की मित्र बताई जा रही है. उसी ने अनुराज को मारपीट और हमले के लिए प्रेरित किया था. मामले में पुलिस 4 लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा ने कारोबारी को दी धमकी, बोला- इतनी गोली मारूंगा, घरवाले पहचान नहीं पाएंगे
खुद को लेडी डॉन कहती थी रेखा मीना
रेखा मीना को ‘लेडी डॉन’ कहलाने का शौक था. महज 19 साल की उम्र में उसे गोलियों और गालियों का शौक था. वह फेसबुक पर लाइव आकर अपने विरोधियों को धमकी देती, उन पक सरेआम भद्दी गालियां देती. रेखा पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है. रेखा ने सोशल साइट पर खुद को जयपुर के एक नामी स्कूल का स्टूडेंट बताया था. कम उम्र में ही रेखा गैंगवार में भी शामिल रही. धीरे-धीरे टोडाभीम की रहने वाली रेखा पूरे करौली में फेमस हो गई. सोशल साइट्स पर रेखा कई फॉलोअर्स भी हैं. वह अक्सर अपने वीडियो शेयर किया करती थी. मीना को लग्जरी कार और महंगे बाइक का शौक है.
आपके शहर से (करौली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karauli news, Rajasthan news