National

Naked body of class 6 student found in Field Police suspect Rape and murder

फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj News) जिले में स्थित गुरसहायगंज थाना क्षेत्र से दो दिन पहले लापता हुई छठी कक्षा की छात्रा की हत्या कर दी गई. उसका शव कमालगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगीरामपुर गांव में सरसों के एक खेत में मिला है. छात्रा के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. उसके शरीर की हालत देख पुलिस और ग्रामीणों ने दुष्कर्म (Child Rape) की आशंका जताई है. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने छात्रा की पहचान मिटाने के इरादे से उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाला है. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान की 10 वर्षीय बेटी गांव के ही एक स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती थी. वह गुरुवार को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी. किसान की तहरीर पर पुलिस ने बिना जांच के ही अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस यह मानकर बैठ गई कि छात्रा अपनी मर्जी से किसी के साथ चली गई है और वह खुद वापस आ जाएगी. इसलिए पुलिस ने छात्रा को तलाश करने की जहमत नहीं उठाई. शनिवार शाम करीब छह बजे छात्रा का निर्वस्त्र शव कमालगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगीरामपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मंशा नाथ मिश्रा के सरसों के खेत में पड़ा मिला. खेत बटाई पर लेने वाले गांव के सतीश ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

लाश मिलने की सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी अजय प्रताप दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की. छात्रा के नाजुक अंग पर खून लगा होने से दुष्कर्म की आशंका जताई गई. शव मिलने की जानकारी पर छात्रा के पिता व परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए. उन्होंने शव की शिनाख्त की.

किसान ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उसके ससुर की मौत हो गई थी. इससे वह पत्नी के साथ ससुराल चला गया था. घर पर बेटी ही अकेली थी. इस दौरान बेटी घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी. उसके लापता होने की रिपोर्ट गुरसहायगंज कोतवाली में दर्ज कराई है, जिस दिन बेटी लापता हुई थी उस दिन स्कूल की ड्रेस पहने थी.

कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, हरीश-हरक पर सस्पेंस, जानें किसे कहां से मिला टिकट

एसपी अशोक मीणा ने बताया कि छात्रा की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच लग रही है. गुरसहायगंज कोतवाली में उसे बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है. मामले की जांच की जा रही है.छात्रा का शव जिस स्थान पर मिला है, वहां से उसका गांव 9 किलोमीटर दूर है. जिले की सीमा पर बसे इस गांव में आसपास के गांवों के लोगों का आना-जाना रहता है. इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या में आसपास के गांव के किसी व्यक्ति का हाथ है. पुलिस रंजिश समेत सभी बिंदुओं पर काम कर रही है. साथ ही छात्रा के कपड़ों को भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस के मुताबिक, छात्रा का शव दो दिन पुराना लग रहा है. उसके शरीर पर लगा खून सूख चुका है. इससे माना जा रहा है कि छात्रा की हत्या गुरुवार को ही कर दी गई थी, जिस स्थान पर शव मिला, वहां आसपास सरसों के पौधे भी नहीं टूटे हैं. खेत की मेड़ से चार कदम अंदर ही शव पड़ा है. इससे किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर शव लाकर फेंके जाने की बात पुख्ता हो रही है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि जिस स्थान पर शव मिला है, उस स्थान पर हत्यारे का पहले आना-जाना रहा होगा.

आपके शहर से (कन्नौज)

उत्तर प्रदेश

  • Kannauj: खेत में निर्वस्त्र मिला छठी क्लास की छात्रा का शव, हत्यारे ने चेहरा तक जला दिया

    Kannauj: खेत में निर्वस्त्र मिला छठी क्लास की छात्रा का शव, हत्यारे ने चेहरा तक जला दिया

  • UPTET 2021 Exam: यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    UPTET 2021 Exam: यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • UP Chunav 2022 LIVE Updates: BJP ने झोंकी ताकत, CM योगी गाजियाबाद तो मौर्य मुजफ्फरनगर में करेंगे घर-घर प्रचार

    UP Chunav 2022 LIVE Updates: BJP ने झोंकी ताकत, CM योगी गाजियाबाद तो मौर्य मुजफ्फरनगर में करेंगे घर-घर प्रचार

  • UP Chunav: अखिलेश की पार्टी ने जारी की 30 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, मुलायम सबसे ऊपर, चाचा शिवपाल नदारद

    UP Chunav: अखिलेश की पार्टी ने जारी की 30 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, मुलायम सबसे ऊपर, चाचा शिवपाल नदारद

  • UP Cunav 2022: सरकारी नौकरी के बहाने सलमान खुर्शीद का योगी सरकार पर हमला

    UP Cunav 2022: सरकारी नौकरी के बहाने सलमान खुर्शीद का योगी सरकार पर हमला

  • अनुराग ठाकुर का हमला- अखिलेश के लिए IT का मतलब इन्‍कम फ्रॉम टेरर, मुख्‍तार-अतीक जैसे मफिया इनके ब्रांड एंबेसडर

    अनुराग ठाकुर का हमला- अखिलेश के लिए IT का मतलब इन्‍कम फ्रॉम टेरर, मुख्‍तार-अतीक जैसे मफिया इनके ब्रांड एंबेसडर

  • UP Chunav 2022: भाजपा विधायक के विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने क्‍यों दी चुनाव बहिष्‍कार की चेतावनी?

    UP Chunav 2022: भाजपा विधायक के विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने क्‍यों दी चुनाव बहिष्‍कार की चेतावनी?

  • UP Chunav: सपा में शामिल हुए देश के सबसे लंबे शख्‍स धर्मेंद्र प्रताप सिंह, बोले- अखिलेश की नेतृत्‍व क्षमता पर भरोसा

    UP Chunav: सपा में शामिल हुए देश के सबसे लंबे शख्‍स धर्मेंद्र प्रताप सिंह, बोले- अखिलेश की नेतृत्‍व क्षमता पर भरोसा

  • अमित शाह बोले- मंत्री या मुख्‍यमंत्री नहीं, मोदी जी की तरफ देखिए, उत्‍तर प्रदेश को उत्‍तम प्रदेश बनाने के लिए वोट कीजिए

    अमित शाह बोले- मंत्री या मुख्‍यमंत्री नहीं, मोदी जी की तरफ देखिए, उत्‍तर प्रदेश को उत्‍तम प्रदेश बनाने के लिए वोट कीजिए

  • UPTET: शिक्षक पात्रता परीक्षा कल, परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए ले जाने होंगे ये दस्तावेज, देखें पूरी डिटेल

    UPTET: शिक्षक पात्रता परीक्षा कल, परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए ले जाने होंगे ये दस्तावेज, देखें पूरी डिटेल

  • UP Elections: कैराना में जब लोग अमित शाह से बोले- मोदी जी की कृपा हो गई

    UP Elections: कैराना में जब लोग अमित शाह से बोले- मोदी जी की कृपा हो गई

उत्तर प्रदेश

Tags: Girl Child Rape Murder, Kannauj news, Uttar Pradesh Crime

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj