ind vs sa 3rd ODI South Africa won the series 3-0 | IND vs SA: बेकार गया दीपक चाहर का संघर्ष, रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हारी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका ने 3-0 से जीत ली है। टीम इंडिया को तीसरे और अंतिम मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर ने अच्छे हाथ दिखाए लेकिन, टीम को जीत ना दिला सके।
Updated: January 23, 2022 10:40:23 pm
IND vs SA 3rd ODI: केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला टीम इंडिया 4 रन से हार गई है। क्लीन स्वीप से बचने की कवायद में जुटी टीम इंडिया के लिए इस रोमांचक मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर 54 रन बनाए। दीपक चाहर ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि, टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर लाकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया था। लुंगी एनगिडी की गेंद पर जब वो आउट हुए तब टीम इंडिया को 17 गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी। ये मुकाबला अंतिम ओवर तक चला लेकिन, अंत में अफ्रीकी टीम ने बाजी मार ली।

IND vs SA
बता दें कि इस सीरीज के पहले दोनों वनडे मुकाबलों में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। राहुल द्रविड़ के लिए बतौर कोच ये दौरा कुछ खास नहीं रहा। इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी पहला टेस्ट जीतने के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से गंवाया था। क्विंटन डी कॉक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
इस क्रिकेटर ने 18 साल छोटी लड़की से की है शादी
विराट कोहली और शिखर धवन ने भी जमाया रंग: 288 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। केएल राहुल के रूप में उन्हें 18 रन पर पहला झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद शिखर धवन के साथ मिलकर विराट कोहली ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली ने 65 तो शिखर धवन ने 61 रनों की पारी खेली।
डेविड वॉर्नर को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें
अगली खबर