Twitter campaign#Demand to issue transfer list of supervisor and teach | Twitter campaign- प्रबोधक व शिक्षकों की तबादला सूची जारी करने की मांग

Twitter campaign- शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत् राज्य भर के शिक्षकों व संघ पदाधिकारियों की ओर से 85 हजार शिक्षको की तबादला सूची जारी करने की मांग को लेकर ट्वीटर पर हैश टैग अभियान चलाया गया
जयपुर
Updated: January 23, 2022 11:28:11 pm
*राजस्थान में ट्रेंड पर रहा हैश टैग अभियान*
जयपुर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत् राज्य भर के शिक्षकों व संघ पदाधिकारियों की ओर से 85 हजार शिक्षको की तबादला सूची जारी करने की मांग को लेकर ट्वीटर पर हैश टैग अभियान चलाया गया, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के पांच माह बाद भीं सूची जारी नहीं होने से राज्य भर के प्रबोधक व शिक्षक असमंजस में है की सूची जारी होगी या फिर हमारे साथ सौतेला व्यवहार होगा। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने बताया कि ट्वीटर पर हैश टैग #RJ_Teacher_Transfer चलाया गया जो राजस्थान में नम्बर वन पर ट्रैंड में रहा। अगर जल्द सूची जारी नहीं हुई तो संघ की ओर से आगामी रणनीति तय करके आन्दोलन किया जाएगा।

Twitter campaign- प्रबोधक व शिक्षकों की तबादला सूची जारी करने की मांग
बच्चों के लिए किए रजाई व गद्दे भेंट
जयपुर। इन दिनों हाड़ कंपा ठंड को देखते हुए समर्पित साथी फाउंडेशन एक कदम मानवता की ओर संस्था की तरफ से शनिवार को वैशाली नगर स्थित बच्चों के लिए सर्दी से बचाव से मातृछाया बालगृह को 30 रजाई और गद्दे भेंट किए गए। मातृछाया बालगृह को एक महीने की राशन सामग्री भी प्रदान की गई। समर्पित साथी की फाउंडर शिखा पारीक ने बताया कि इसकी आपूर्ति के लिए बालगृह की तरफ से आग्रह किया गया था। इस दौरान एनजीओ समर्पित साथी के सदस्यों से बच्चों के संग कई मनोरंजक गेम्स खेले और ढेर सारी मस्ती की। संस्था अध्यक्ष बनवारीलाल पुरोहित ने बताया कि ऐसी जरूरतमंद संस्थाओं के सहयोग के लिए समर्पित साथी सदैव तत्पर रहती है। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य जेपी सिंह, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल पारीक, सदस्य अनामिका, दीपक शर्मा, सपना पारीक,शिव सिंह पालावत व नीलम सक्सेना भी मौजूद रहीं।
अगली खबर