Model Gungun attempted suicide jumped from 6th floor of Hotel Lord Inn shocking incident in jodhpur rjsr
जोधपुर. उभरती मॉडल गुनगुन (Model Gungun Upadhyay) ने सनसिटी जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके में स्थित एक होटल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास (Suicide Attempted ) किया है. गनीमत रही कि छलांग लगाने के बाद वह सीधे जमीन गिरने की बजाय नीचे खड़ी कार की डिक्की पर गिरी. इससे उसकी पंसलियों और पैरों में फ्रेक्चर हो गया लेकिन जान बच गई. गुनगुन को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां अब वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस हादसे के बाद गुनगुन के पिता ने एक युवक के खिलाफ उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि जोधपुर के माता का थान निवासी गणेश उपाध्याय की 19 वर्षीय बेटी गुनगुन उपाध्याय ने रविवार को रातानाडा थाना इलाके में पीडब्ल्यूडी चौराहा के पास स्थित होटल लॉर्ड की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत रही कि वह बच गई. गुनगुन हाल ही में साड़ियों की मॉडलिंग के लिये उदयपुर गई थी. वहां से वह रविवार को ही जोधपुर आई थी. उसके बाद शाम को होटल गई. होटल में वह सीधे छठी मंजिल पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पहले कार की डिक्की पर गिरी
गुनगुन ने जहां से छलांग लगाई वहां नीचे कार खड़ी थी. इससे गुनगुन सीधे जमीन पर गिरने के बजाय पहले कार की डिक्की पर गिरी. उसके बाद वह जमीन पर गिरी. इससे उसके सीने के साथ पांवों में भी फ्रैक्चर हुआ है. ऊंचाई से गिरने के कारण लगी चोट से काफी खून बह गया. बाद में उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे खून भी चढ़ाया गया. सूत्रों कि माने तो गुनगुन ने आत्महत्या के प्रयास से पूर्व अपने पिता को फोन कर बात की थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पिता ने आज कराया एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक गुनगुन के पिता मंडी में व्यवसाय करते हैं. गुनगुन मॉडलिंग करती है. आत्महत्या के प्रयास के पीछे क्या वजह है इसका रविवार रात तक कोई खुलासा नहीं हो पाया था. सोमवार को सुबह उसके पिता ने एक युवक के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया बताया जा रहा है. ब्लैकमेल का कारण क्या था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने भी इसे लेकर चुप्पी साध रखी है. वह लगातार जांच करने की बात कह रही है.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |