Sudkhor harrase woman for physical relation demand money mother commit suicide shocking crime in pali cgpg – सूदखोर ने डाला दबाव, बोला

पाली. राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. सोजत सिटी थाने के रूदिया गांव के रहने वाले धर्माराम देवासी की करीब तीन महीने बीमारी से मौत हो गई. पति की मौत के बाद दो बच्चों की जिम्मेदारी पत्नी मंजू देवासी पर आ गई. मां मवेशी चराकर बच्चों की परवरिश कर रही थी. एक दिन अचानक बिजवाड़िया का रहने वाला एक शख्स उसके घर पहुंचा और बोला कि मैंने आपके पति को पैसे उधार में दिए थे. उनकी तो मौत हो गई, लेकिन अब तुमको रुपये चुकाने होंगे. इस बात पर पत्नी ने किसी भी तरह से लेन-देन से साफ इनकार कर दिया. फिर आरोपी ने पैसे वसूल करने की धमकी दी. वह बार-बार फोन कर के महिला को पैसों के लिए तंग करने लगा.
फिर एक दिन उसने महिला से कहा कि रुपये नदीं दे सकती तो मेरे साथ अवैध संबंध रखो, मैं पैसों के बार में भूल जाउंगा. इस बात पर महिला नाराज हो गई और उसे कभी भी घर नहीं आने की हिदायत भी दी. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वह लगातार महिला को फो पर अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा.
महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
अवैध संबंध बनाने के दबाव से परेशान महिला ने अपनी मां और पड़ोसियों को अपनी पूरी कहानी बताई. पड़ोसियों ने भी सूदखोर को परेशान नहीं करने की हिदायत दी, फिर भी वह अपने हरकतों से बाज नहीं आया. इस बात से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अब उसके दो बच्चों की जिम्मेदारी बूढ़ी नानी पर आ गई है. पुलिस का कहना है कि महिला के पति की मौत हो चुकी है. वह गांव में अपने बच्चों के साथ अकेली रहती थी.
ये भी पढ़ें: खजराना दरगाह में चादर चढ़ाने गए वारिस पठान के चेहरे पर युवक ने पोती कालिख, आरोपी सद्दाम हिरासत में
बच्चों ने पुलिस से कहा- खूब रोती थी मम्मी
पुलिस के सामने महिला के बच्चों ने बताया कि अंकल जब भी घर आते थे. मां परेशान हो जाती थी. उसके जाने के बाद मम्मी खूब रोती थी. अंकल फोन करते रहते थे. पुलिस का कहना है कि मृतका की मां ने थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया है कि पेमाराज जाट उसकी बेटी को रुपए चुकाने के लिए परेशान कर रहा था. उसने उसके साथ संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया. इस बात से परेशान बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपके शहर से (पाली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Pali news, Rajasthan news