Sarfaraz Ahmed targets Salman Butt on social media says pakistan ko bechne vala fixer – सरफराज अहमद अपने ही देश के खिलाड़ी पर भड़के, बताया

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर पर भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर सरेआम अपना गुस्सा जाहिर किया. सरफराज ने एक ट्वीट किया जिसमें कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की कमान संभाल रहे सरफराज ने सीधे तौर पर सलमान बट्ट (Salman Butt) पर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया.
पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान सरफराज अहमद गुस्से में नजर आए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जब गेंदबाज नसीम शाह ने अपने मन की फील्डिंग को सजाने के लिए सरफराज से हाथ जोड़कर अपील की. इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने सरफराज को काफी कुछ कहा. सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर सरफराज के बारे में कहा कि उनके पास कोई रणनीति नहीं है और वह लगातार अपने साथी खिलाड़ियों पर चिल्लाते रहते हैं.
इसे भी देखें, सरफराज अहमद के चयन पर भड़के इंजमाम, कहा- जब खिलाना ही नहीं तो क्यों ले जा रहे
पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 117 वनडे और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सरफराज ने फिर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाला फिक्सर जब नीयत पर भाषण देगा फिर तो अल्लाह ही हाफिज है.’ हालांकि सरफराज ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि वह सलमान की ही बात कर रहे हैं. बता दें कि सलमान बट्ट साल 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट में फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. इससे साफ है कि सरफराज ने उसी वाकये को लेकर ट्वीट किया और सलमान पर निशाना साधा.

सरफराज अहमद ने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. (Twitter)
सलमान बट्ट ने इससे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर सरफराज की कप्तानी को लेकर काफी कुछ कहा. सलमान ने कहा, ‘वह (सरफराज) मैच के दौरान बात नहीं करते, लगातार अपने साथी खिलाड़ियों पर चिल्लाते रहते हैं. उनके पास कोई रणनीति नहीं रहती है. वह अपनी बात जबरन दूसरे खिलाड़ियों पर थोपते हैं. सरफराज जब से पीएसएल खेल रहे हैं, तब से एक ही टीम से जुड़े हैं. दूसरों पर भड़कने से पहले उन्हें खुद के प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Hindi Cricket News, Pakistan, Pakistan super league, Salman butt, Sarfaraz Ahmed