Haridev Joshi University of Journalism and Mass Communication Governor postponed recruitment process of 24 posts rjsr
जयपुर. हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Haridev Joshi University) के कुलपति ओम थानवी की ओर से निकाली गई 24 पदों की भर्ती को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्विद्यालय में भर्तियों के मामले को लेकर राज्यपाल (Governor) को लिखित में शिकायत की थी. उसके बाद भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने का फैसला लिया गया है. दूसरी तरफ पत्रकारिता विश्वविद्यालय का बचाव करते हुए इसके बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य विधायक संयम लोढ़ा ने राज्यपाल की ओर से रोकी गई भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.
राज्यपाल ने अपने निर्देश में देवनानी के पत्र का जिक्र करते हुए सेवानिवृत्त होने जा रहे कुलपति की ओर से शिक्षकों की नियुक्तियों के संबंध में भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने को कहा है. हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किये जाने के साथ ही इसको लेकर सभी यूनिवर्सिटीज के संबंध में भी निर्देश जारी किये गये हैं. राज्यपाल ने बतौर कुलाधिपति ये निर्देश दिए हैं कि कोई भी कुलपति जिनका कार्यकाल अल्पावधि का शेष रह जाता है और उनके द्वारा विभिन्न नीतिगत निर्णय लिये जाते हैं तो वे प्रशासनिक दृष्टि से उचित नहीं है.
विधायक संयम लोढ़ा ने उठाया ये सवाल
देवनानी का आरोप है कि इस भर्ती प्रकिया में गड़बड़ है. इसमें यूजीसी के योग्यता मापदंडों की पालना नहीं थी. देवनानी ने राज्यपाल की ओर से लिये गए भर्ती स्थगन फैसले का स्वागत किया है. विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य विधायक संयम लोढ़ा ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब कार्यकाल के अंतिम समय कुलाधिपति कुलपति को नियुक्त कर सकते हैं तो फिर कुलपति क्यों नहीं?
कुलपति थावनी ने कहा वक्त आने पर बताऊंगा
इस पूरे मसले को लेकर हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि विश्वविद्यालय में मेरा कार्यकाल मार्च के पहले हफ्ते तक है. समझ सकता हूं कि एक दो भाजपा नेता अचानक सक्रिय होकर ऐसे बयान क्यों देने लगे जिनका न सिर है न पैर. जो बातें तीन वर्ष में नहीं सूझी, उन्हें अब कल्पना के सहारे उछाल रहे हैं. उन्हें कौन शह देर रहा है और क्यों, यह मैं वक्त आने पर बताऊंगा.
विश्वविद्यालय अधिनियम में कोई बंदिश नहीं है
थानवी ने आगे लिखा कि जब मैं खुद सार्वजनिक रूप से कह चुका हूं कि ”विश्वविद्यालय अधिनियम में कोई बंदिश नहीं है, फिर भी मैं नैतिक रूप से अपने कार्यकाल के समापन के दौर में नियुक्तियां करने का कोई इरादा नहीं रखता”. फिर भी वे ”गड़बड़ियों की आशंका” कहां ढूंढ रहे हैं? उन्होंने यूजीसी के नियमों को लेकर भी कहा कि इनको लेकर भी गुमराह किया जा रहा है.
इन पदों के लिये निकाली गई थी भर्ती
उल्लेखनीय है कि हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की ओर से 4 दिसंबर 2021 को 5 प्रोफेसर, 9 एसोसिएट प्रोफेसर, 9 असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 1 पद के लिए भर्ती निकाली गई थी. उसे अब स्थगित कर दिया गया है. अब इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के मन में यही संशय है कि क्या विश्वविद्यालय में भर्तियों को पूरा करने के लिए नए कुलपति का इंतजार किया जायेगा या मौजूदा कुलपति के कार्यकाल में इन भर्तियों को संपन्न कराया जा सकेगा?
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Job and career, Rajasthan latest news, Rajasthan news