Fans praying for Lata Mangeshkar health people on Twitter says Get Well Soon ss – लता मंगेशकर की सेहत के लिए फैंस कर रहे हैं दुआ, ट्विटर पर लोग बोले

भारत रत्न और विश्व की महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Health Update) की सेहत एक फिर से खराब हो गई हैं. वेंटिलेटर से करीब 6-7 दिन से हटाने के बाद एक बार फिर से उन्हें डॉक्टर्स ने आज वेंटिलेटर पर शिफ्ट (Lata Mangeshkar again shifted on ventilator) कर दिया है. 92 साल की लता मंगेश्कर को पिछले महीने 8 जनवरी को कोरोना और निमोनिया होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पिछले 27 दिनों से उनका इलाज चल रहा है. लती दी की तबीयत नासाज होने की खबर आने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. ट्विटर पर #LataMangeshkar ट्रेंड कर रहा है.
शुरू हुआ दुआओं का सिलसिला
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Health Update) की सेहत बिगड़ने को लेकर जैसे ही अपडेट सामने आया. क्या आम और क्या खास सभी उनके अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने लगे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के दिग्गज डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है. इससे पहले दिग्गज सिंगर को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लता मंगेशकर की तबीयत नाजुक
ANI के एक ट्वीट के मुताबिक, ‘दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है. वह वेंटिलेटर पर है. वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी.’
फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. लोग GetWellSoon लिखकर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द अच्छी होकर घर वापस लौट जाए.
Get well soon 🙏🙏
Pray for speedy recovery 🙏 🙏#LataMangeshkar pic.twitter.com/wCy9Fdkei6— BAJPAI,PANKAJ,IN🇮🇳 (@pankajbajp16) January 22, 2022
Prayers for #LataMangeshkar ji 🙏🏼 pic.twitter.com/ryKFQBYWwD
— SaNJana Thakur💕 (@Dilli_Wali_) February 5, 2022
#LataMangeshkar @mangeshkarlata
Get well soon Didi ,you are the voice of our country. pic.twitter.com/Ej5nm6y6uh— Syed Zuber (@SyedZub58605455) February 5, 2022
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर को 6-7 दिन पहले ही डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया था. डॉक्टर प्रतीत समधानी ने तब बताया था कि उनके सेहत में सुधार हैं, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया है, लेकिन वह आईसीयू में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lata Mangeshkar