gold smuggler caught at jaipur airport | सोने के बटन मुंह में छिपाकर लाया, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, पढ़ें पूरी खबर

Jaipur International Airport: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तरस्की रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस साल अब तक चार बार तस्करी का सोना पकड़ा जा चुका है और पिछले साल 23 बार सोने की तस्करी पकड़ी गई।
जयपुर
Updated: February 09, 2022 06:54:52 pm
Jaipur International Airport: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तरस्की रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस साल अब तक चार बार तस्करी का सोना पकड़ा जा चुका है और पिछले साल 23 बार सोने की तस्करी पकड़ी गई। 9 फरवरी को पकड़े गए मामले में खुलासा हुआ है कि दुबई से एयर इंडिया की उड़ान से आया यात्री तलाशी के दौरान दो सोने के बटन मुंह में (टोंग के नीचे) छुपाकर लाया था। कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। कस्टम ने तस्कर से 5.79 लाख रुपए मूल्य का 117 ग्राम सोना बरामद किया है। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत सोने के बटन को जब्त कर लिया गया है।

पिछले साल पकड़ा 6 करोड़ 44 लाख का सोना
बताया जा रहा है कि इस साल तस्करी का चौथा मामला पकड़ा गया है। इससे पहले तीन मामलों में अब तक 60 लाख का सोना पकड़ा जा चुका है। वहीं, एक मामला फोरन करंसी का भी पकड़ा गया है। इस दौरान 1.30 लाख रुपए की दीरम पकड़ी थी। बतादें कि पिछले साल पकड़े गए 23 मामलों में 13 किलो 589 ग्राम सोना पकड़ा गया था। पकड़े गए सोने की कीमत करीब 6 करोड़ 44 लाख रुपए आंकी गई थी।
बड़ी रकम के लालच में तस्करी
सोना तस्करी की अधिकतर वारदातों में एक बात काॅमन निकल रही है कि लोग बड़ी रकम के लालच में तस्करी के लिए हामी भर देते हैं। कस्टम विभाग के सामने तस्करों ने खुलासा किया है कि उन्हें सोना पहुंचाने के लिए बड़ी रकम की पेशकश की गई थी और उसी के चलते यह काम किया और बाहर निकलते ही मोटी रकम मिलने वाली थी। कुछ मामलों में यह भी सामने आया कि तस्कर प्रवासी कामगारों काे लालच देकर अपना सोना यहां पहुंचवाते हैं। इसमें भी बडा़ खुलासा यह हुआ कि हर बार तस्कर नया पैंतरा अपनाते हैं। अब तक हर मामला अलग तरह से तस्करी का निकला है।
गत दिसंबर में चार मामले
कस्टम विभाग ने दिसंबर के दौरान सोना तस्करी के सबसे ज्यादा मामले पकड़े हैं। हेरोइन का मामला भी दिसंबर के दौरान ही पकड़ा गया है। 13 दिसंबर को 200 ग्राम सोना पकड़ा कीमत 9.86 लाख, 20 दिसंबर को 342 ग्राम सोना पकड़ा कीमत 17.20 लाख और 24 दिसंबर को 491 ग्राम सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 24.32 लाख रुपए है। जबकि 19 दिसंबर को 2 किलो डेढ़ सौ ग्राम हेरोइन पकड़ी गई, जिसकी कीमत 14.60 करोड़ रुपए है।
पिछले साल के मामले
काली मिर्च के पैकेट में सोना
दुबई से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 713 से आए एक यात्री के बैग से संदेह के आधार पर बैग में काली मिर्च के पैकेट खोलने पर दो ठोस सोने के बिस्कुट बरामद हुए। 200 ग्राम वजनी तस्करी के सोने की कीमत करीब 9 लाख 86 हजार रुपए थी। एक्स-रे मशीन में उसके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर वस्तुओं के असामान्य गहरे रंग के चित्र नजर आने पर बैग से दो काली मिर्च के पैकेट खोले गए। इनमें दो ठोस सोने के बिस्कुट (99.99% शुद्धता के) सफेद प्लास्टिक और ब्लू कार्बन पेपर शीट की कई परतों में विधिवत लिपटे हुए पाए गए।
ट्रोली बैग के पहिए में यात्री से तस्करी का सोना बरामद
शारजहां से आई एयर अरबिया की उड़ान से तस्करी का सोना बरामद किया था। एक युवक के दो बैग में 342.630 ग्राम से ज्यादा सोना मिला। सोना ट्रोली और हैंड बैग के व्हील में छुपाकर लाया था। एक्सरे मशीन में जब दोनों बैग्स की जांच की तो यह सोना पकड़ में आया। कटर के जरिए जब बैग के पहियों को काटा गया तो उसमें पहिए की शेप में गोल्ड छुपा मिला। हैंड बैग के चारों पहियों में 4 सोने के पीस मिले। सोने का कुल वजन 343.630 ग्राम निकला। इसकी कीमत 17 लाख 20 हजार रुपए है।
फेस शेवर मशीन (ट्रिमर) के अंदर छुपाया
शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या से पहुंचे एक यात्री से जांच के दौरान 491 ग्राम सोना पकड़ लिया। सोने की कीमत 24.32 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। यात्री फेस शेवर मशीन (ट्रिमर) के अंदर कई परतों की ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट में सोने के चार ठोस बिस्कुट छिपाकर लाया था।
अगली खबर