Rajasthan

Vasundhara raje and satish poonia rivalry snowballing into a major issue infighting grow in rajasthan bjp – : वसुंधरा राजे की नाराजगी पर सतीश पूनिया का पलटवार, पूछा

जयपुर. कांग्रेस के बाद राजस्थान बीजेपी में भी कलह शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब अपनी ही पार्टी बीजेपी से नाराज हैं. राजे ने जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में नाराजगी जाहिर कर दी. नाराजगी वजह है एक महीने पहले पंचायत चुनाव में एक बेटे और बारां सांसद दुष्यंत सिंह के दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़. राजे द्वारा उठाये गए सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को चुप्पी तोड़ी.

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पूनिया ने कहा कि पूरा प्रकरण बारां जिला प्रमुख चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग से जुड़ा हुआ है. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की जानकारी में पहले से ही है. यह घटना क्रॉस वोटिंग से संबंधित थी. क्रॉस वोटिंग किसके इशारे पर और क्यों हुई, ये जांच का विषय था. उसकी प्रतिक्रिया में जो हुआ वह भी पूरी तरह गलत था. दोनों ही पक्ष इस मामले में गलत है. पूरे घटनाक्रम कीजांच रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के सामने पेश होगी क्योंकि ये महत्वपूर्ण लोगों से जुड़ा मामला है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में भी इसे लाना पड़ेगा. जैसा पार्टी आलाकमान निर्देश देगा हम कार्रवाई करेंगे.

क्या कहा था वसुंधरा राजे ने
भाजपा विधायक दल की मंगलवार को हुई बैठक में भाजपा नेताओं के मतभेद उस वक्त खुलकर सामने आ गए थे, जब वसुंधरा राजे ने बारां में सांसद दुष्यंत सिंह के निवास पर हुई तोड़फोड़ के मामले को उठाया. बगल में बैठे कई नेताओं की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई थी और नेता बगले झांकने लगे थे. बैठक के शुरू होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने साथ बूंदी में हुई घटना की पार्टी के विधायकों को जानकारी दी.

पूनिया ने हमले को सरकार की साजिश करार दिया और कहा, “कोटा शहर में दौरे के वक्त उनके साथ पुलिस एस्कॉर्ट थी मगर जैसे ही वह कोटा का दौरा पूरा कर जयपुर के लिए रवाना हुए तो बूंदी की सीमा तक पुलिस उन्हें छोड़कर चली गई. वो कुछ ही किलोमीटर चले होंगे कि कांग्रेस के 300-400 गुंडे सामने आ गए. पहले काले झंडे दिखाए और फिर बीच हाइवे में कार के ऊपर चढ़कर हंगामा करने लगे. इस दौरान उनकी कार पर पत्थर भी बरसाए गए. उनके PSO के कपड़े फट गए और आधे घंटे तक वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का तांडव बर्दाश्त करते रहे. इस दौरान उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने आपको वहां से बाहर निकाला.”

पूनिया के घटना का ब्योरा देने के बाद वसुंधरा राजे की बारी थी. वसुंधरा राजे ने पिछले महीनों कोटा में बारां में अपने सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के निवास पर भाजपा के ही कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर खुलकर अपनी बात की. राजे ने कहा कि दुष्यंत सिंह के निवास पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और बीजेपी ने अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की. दुष्यंत सिंह चार बार के सांसद हैं और उनके साथ इस तरह की घटना होना शर्मनाक है. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर भी राजे ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए और सबको एक निगाह से देखा जाना चाहिए.

वसुंधरा राजे ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है और भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इससे गलत मैसेज जाता है राजे ने यहां तक कहा कि दुष्यंत सिंह के घर पर हुई घटना के बारे में किसी भी नेता ने उनसे बात तक नहीं की. हालांकि पूनिया ने इस दौरान बात सम्भालते हुए कहा कि उन्होंने वसुंधरा राजे को मैसेज किया था. दो दिन पहले सतीश पूनिया के साथ हुई घटना पर अधिकांश नेताओं ने उनको फोन किया, उनकी कुशल क्षेम पूछी लेकिन वसुंधरा राजे की ओर से मीडिया में पूनिया के समर्थन में कोई खबर सामने नहीं आई. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि पूनिया और वसुंधरा राजे के बीच में मतभेद और गहरा गए हैं. आज भाजपा विधायक दल की बैठक में भी वसुंधरा राजे देरी से पहुंची थीं.

आपके शहर से (जयपुर)

  • वसुंधरा राजे की नाराजगी पर सतीश पूनिया का पलटवार, पूछा- क्रॉस वोटिंग किसने कराई?

    वसुंधरा राजे की नाराजगी पर सतीश पूनिया का पलटवार, पूछा- क्रॉस वोटिंग किसने कराई?

  • Jaipur: रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा ऑफिस, ACB कर रही थी कार्रवाई, हंसती रही आरोपी महिला अधिकारी

    Jaipur: रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा ऑफिस, ACB कर रही थी कार्रवाई, हंसती रही आरोपी महिला अधिकारी

  • Rajasthan में जयपुर, बीकानेर, अलवर समेत कई जिलों में भारी बारिश, सड़कें बनींं दरिया, रेल ट्रैक डूबे

    Rajasthan में जयपुर, बीकानेर, अलवर समेत कई जिलों में भारी बारिश, सड़कें बनींं दरिया, रेल ट्रैक डूबे

  • हिजाब बनाम घूंघट: राजस्थान के विधायकों में छिड़ी नई बहस, MLA संयम लोढ़ा ने किया ये ऐलान

    हिजाब बनाम घूंघट: राजस्थान के विधायकों में छिड़ी नई बहस, MLA संयम लोढ़ा ने किया ये ऐलान

  • शादी के 72 घंटे के भीतर ही Boyfriend के साथ फुर्र हो गई नई नवेली दुल्हन

    शादी के 72 घंटे के भीतर ही Boyfriend के साथ फुर्र हो गई नई नवेली दुल्हन

  • RSMSSB computer instructor Recruitment: आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी

    RSMSSB computer instructor Recruitment: आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी

  • जाह्नवी कपूर का जलवा, Rajasthan के छोटे से गांव में शिरकत करने हेलीकॉप्टर से पहुंची

    जाह्नवी कपूर का जलवा, Rajasthan के छोटे से गांव में शिरकत करने हेलीकॉप्टर से पहुंची

  • Inspiring Wedding: दूल्हे ने लौटाये टीके के 11 लाख रुपये, दुल्हन के पिता हुये भावुक, समधी को लगाया गले

    Inspiring Wedding: दूल्हे ने लौटाये टीके के 11 लाख रुपये, दुल्हन के पिता हुये भावुक, समधी को लगाया गले

  • REET ने उठवाई अर्थी: दलालों को 40 लाख रुपये देकर फंसे सरकारी कर्मचारी ने किया सुसाइड

    REET ने उठवाई अर्थी: दलालों को 40 लाख रुपये देकर फंसे सरकारी कर्मचारी ने किया सुसाइड

  • पिता की मौत के बाद 15 साल की बेटी ने नहीं हारी हिम्मत, उतारा 58 हजार का कर्ज, जानिए कहानी

    पिता की मौत के बाद 15 साल की बेटी ने नहीं हारी हिम्मत, उतारा 58 हजार का कर्ज, जानिए कहानी

  • साले ने जीजा को गोलियों से भून डाला, 5 माह पहले हुई थी शादी, वजह कर देगी हैरान

    साले ने जीजा को गोलियों से भून डाला, 5 माह पहले हुई थी शादी, वजह कर देगी हैरान

Tags: Rajasthan Politics, Satish Poonia, Vasundhara raje

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj