17 patients of Rajasthan died due to corona today | Rajasthan Corona Update: राजस्थान के 17 मरीजों की आज कोरोना से मौत

Rajasthan Corona Update:
जोधपुर में 4, तो जयपुर में 3 की मौत
आज मिले 3728 नए कोरोना पॉजिटिव
24 घंटों में रिकवर हुए 7177 मरीज
एक्टिव केस घटकर रहे 33812
जयपुर
Published: February 09, 2022 08:06:26 pm
Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम होने लगा है, रिकवरी रेट भी संक्रमण दर की तुलना में दोगुनी है, लेकिन मौतों ने अभी भी चिंता को कम नहीं होने दिया है। आज भी प्रदेश में 17 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। जोधपुर जिले में 4 तो जयपुर में 3 लोगों की मौत हुई है। 10 जिलों में आज मरीजों की मौत हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज राज्य में 3728 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 23 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से भी कम रही है। वहीं रिकवरी की बात करें तो 7177 मरीज पिछले 24 घंटों में रिकवर हुए हैं। इस कारण आज भी एक्टिव केस में राहत है। यह कम होकर अब 33812 रह गए हैं। एक्टिव केस कम होने से आगे भी संक्रमण में कमी आने की संभावना है।

17 patients of Rajasthan died due to corona today
यहां हुई मौतें
जोधपुर में 4, जयपुर में 3, अजमेर में 2, बूंदी में 2, भीलवाड़ा, दौसा, नागौर, सीकर, सिरोही और टोंक में एक—एक मरीज की मौत हुई है। यहां मिले हैं मरीज
राज्य के सभी जिले अब तक कोरोना की चपेट में हैं। हालांकि कई जिलों में 10 से कम ही नए मरीज मिले हैं, लेकिन संक्रमण अभी बरकरार है। जयपुर में 860, जोधपुर में 351, अलवर में 188, अजमेर में 103, बांसवाड़ा में 89, बारां में 53, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 62, भीलवाड़ा में 73, बीकानेर में 9, बूंदी में 30, चित्तौड़गढ़ में 79, चूरू में 88, दौसा में 39, धौलपुर में 4, डूंगरपुर में 77, श्रीगंगानगर में 188, हनुमानगढ़ में 70, जैसलमेर में 49, जालौर में 3, झालावाड़ में 49, झुंझुनूं में 112, करौली में 24, कोटा में 187, नागौर में 94, पाली में 66, प्रतापगढ़ में 98, राजसमंद में 118, सवाईमाधोपुर में 51, सीकर में 146, सिरोही में 64, टोंक में 73, उदयपुर में 204 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
अगली खबर