High court lawyer tied up and beaten badly, broke bones and teeth, | High court advocate को सलाह लेने बुलाया, बांधकर बुरी तरह पीटा, सात दांत और चार हड्डियां तोड़ी

हाथ और पैर में चार जगहों से हड्डियां टूट गई और शरीर पर कई जगहों पर मारपीट के घाव हैं। पुलिस ने पर्चा बयान पर केस दर्ज कर लिया है।
जयपुर
Updated: February 16, 2022 02:28:01 pm
जयपुर
लालकोठी क्षेत्र में रहने वाले हाईकोर्ट के एक सीनियर वकील के साथ गंभीर रुप से मारपीट का मामला सामने आया है। वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके पर्चा बयान के आधार पर मुरलीपुरा पुलिस ने कुछ नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मंे केस दर्ज किया है। जांच कर रही मुरलीपुर पुलिस ने बताया कि एडवोकेट संजय गिल ज्योति नगर थाना क्षेत्र में स्थित अपने मकान पर रात करीब दस बजे खाना खा रहे थे।

इसी दौरान अमित ने फोन किया और कहा कि आज मुरलीपुरा में रोज पब्लिक स्कूल के पास राजेश के यहां आ आजो, आपसे कुछ सलाह लेनी है। इस पर एडवोकेट गिल अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचे। वहां उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और उसके बाद बंधकर बनाकर उन्हें कई लोगों ने पीटा। चेहरे पर घूसें जडे और सिर में एवं हाथ पैरों पर बेस बाॅल के बैट से बुरी तरह वार किए।
बाद में उनका पर्स छीन लिया जिसमें करीब पचास हजार रुपए से ज्यादा कैश था और चार खाली चैक थे। साथ ही एटीएम और अन्य कार्ड भी ले लिए। इतना ही नहीं उन्हें बेहोश होने तक पीटा गया और उसके बाद मोबाइल फोन से सभी फोन नंबर और डेटा डिलिट कर दिया गया। इसके बाद बदमाशों ने उनकी गाड़ी की चाबी भी दूसरी जगह फेंक दी। कुछ घंटों के बाद जब एडवोकेट गिल को होश आया तो वे जैसे तैसे बाहर सडक तक आए।
वहां किसी राहगीर की मदद से अपने डाॅक्टर भाई को फोन किया। बाद में डाॅक्टर वहां पहुंचे और अपने भाई को एसएमएस अस्पताल के टा्रेमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस को बताया कि मारपीट से सात दांत टूट गए। हाथ और पैर में चार जगहों से हड्डियां टूट गई और शरीर पर कई जगहों पर मारपीट के घाव हैं। पुलिस ने पर्चा बयान पर केस दर्ज कर लिया है।
अगली खबर