Post office small saving schemes NSC know interest rates features | पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में शानदार ब्याज दर के साथ टैक्स छूट का भी फायदा, जानिए डिटेल
एनएससी योजना निवेशकों के लिए 6.8 फीसदी की दर से गारंटीड रिटर्न दे रही है। इस योजना में निवेश करने पर आप सालाना 1.5 लाख रुपए के निवेश पर धारा 80सी के टैक्स सेविंग का दावा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में न्यूनतम 1,000 रुपए का निवेश की होती है।
नई दिल्ली
Published: February 21, 2022 12:02:47 pm
अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की कई स्कीमें आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यह छोटी, लेकिन बड़ा रिटर्न देने वाली योजनाओं में आप निवेश कर सकते है। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता है और आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC आपके लिए बढ़िया आप्शन है। इस स्कीम में शानदार ब्याज दर के साथ टैक्स में छूट भी मिल रही है। आइए जानते है इस स्कीम के बारे में।
post office saving schemes
बेहतर ब्याज दर
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी में आपको सालाना 6.8 फीसदी रिटर्न मिलता है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। इसमें 1,000 रुपए का निवेश करने पर पांच साल बाद राशि बढ़कर 1389.49 रुपए हो जाती है।
रोजाना 50 रु की बचत से मिल सकते हैं 35 लाख रु! जानिए क्या है सरकारी स्कीम
मैच्योरिटी
अगर फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं से इसकी तुलना करें तो इसमें निवेश करना काफी फायदे का सौदा साबित होता है। इस स्कीम में जमा की गई राशि डिपॉजिट की तारीख से पांच साल पूरे होने पर मैच्योर हो जाती है।
जल्दी करें! इन दो कामों को करने की लास्ट डेट है 28 फरवरी, समय पर कर लेंगे तो फायदा होगा
निवेश की राशि
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में न्यूनतम 1,000 रुपए का निवेश की होती है। इस स्कीम में 100 रुपए के मल्टीपल में निवेश करना होता है। सबसे खास बात निवेश की कोई अधिकतम सीमा मौजूद नहीं है।
ये लोग कर सकते हैं इंवेस्टमेंट
इस योजना में कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है। एनएससी स्कीम देश की सभी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में उपलब्ध है। इस योजना में हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और ट्रस्ट निवेश नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा अनिवासी भारतीय (एनआरआई) भी एनएससी में रुपया नहीं लगा सकते हैं।
अगली खबर